आम आदमी पार्टी (AAP) के दिल्ली में ‘बीजेपी का ऑपरेशन लोटस’ नाकाम करने के दावे के बीच पार्टी विधायक सोमनाथ भारती ने एक वॉट्सऐप चैट शेयर की है। बकौल भारती, “बीजेपी द्वारा हमें पैसे का लालच देने और ईडी-सीबीआई से डराने की कोशिश में नाकाम होने के बाद मुझे…हनीट्रैप करने की कोशिश की गई…मुझे पक्का शक है कि इसके पीछे बीजेपी है।
दिल्ली में मालवीय नगर से विधायक और आम आदमी पार्टी (AAP) नेता सोमनाथ भारती को हनीट्रैप का शिकार बनाने की कोशिश हुई है। इस संबंध में उन्होंने खुद ट्वीट कर जानकारी दी है। उन्होंने इस वारदात के लिए BJP को जिम्मेदार बताते हुए दिल्ली पुलिस से मामले की जांच कराने की गुहार की है।
विधायक सोमनाथ भारती ने अपने ट्वीट में लिखा है कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) और सीबीआई की रेड से काम नहीं बना तो भाजपा ने हनीट्रैप में उन्हें फंसाने की कोशिश की है। दिल्ली पुलिस को टैग करते हुए उन्होंने लिखा है कि यह कोशिश दो दो बार हुई, लेकिन वह बाल बाल बच गए।
बता दें कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ हाल ही में (ED) ने आबकारी लाइसेंस मामले में जांच शुरू करते हुए लुक आउट नोटिस जारी किया है। सिसोदिया पर आबकारी लाइसेंस जारी करने में शराब माफिया को नाजायज लाभ पहुंचाने का आरोप है। इससे पहले दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ भी ED ने कार्रवाई की थी। जिसकी वजह से वह फिलहाल जेल में हैं।
उधर, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के मुताबिक, मीडिया का एक वर्ग और कुछ अन्य लोग उनके बयानों को तोड़-मरोड़कर उनके खिलाफ ‘मनगढ़ंत अभियान’ चला रहे हैं। ‘आप’ सांसद संजय सिंह ने ‘पद खोने से फर्क नहीं पड़ता’ कहते गडकरी का एडिटेड वीडियो शेयर किया था। गडकरी ने अपने भाषण का पूरा वीडियो शेयर करते हुए कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है।