Breaking News

खरीद फरोख्त के बाद हनीट्रैप का हथियार! सोमनाथ बोले दो बार हुई फंसाने की कोशिश

आम आदमी पार्टी (AAP) के दिल्ली में ‘बीजेपी का ऑपरेशन लोटस’ नाकाम करने के दावे के बीच पार्टी विधायक सोमनाथ भारती ने एक वॉट्सऐप चैट शेयर की है। बकौल भारती, “बीजेपी द्वारा हमें पैसे का लालच देने और ईडी-सीबीआई से डराने की कोशिश में नाकाम होने के बाद मुझे…हनीट्रैप करने की कोशिश की गई…मुझे पक्का शक है कि इसके पीछे बीजेपी है।

दिल्ली में मालवीय नगर से विधायक और आम आदमी पार्टी (AAP) नेता सोमनाथ भारती को हनीट्रैप का शिकार बनाने की कोशिश हुई है। इस संबंध में उन्होंने खुद ट्वीट कर जानकारी दी है। उन्होंने इस वारदात के लिए BJP को जिम्मेदार बताते हुए दिल्ली पुलिस से मामले की जांच कराने की गुहार की है।