अभी तक आपने देखा होगा कि पैसों की कमी, आर्थिक तंगी से लोग अपराध की दुनिया में आ जाते हैं। चोरी के साथ बड़े वारदात को अंजाम देने लगते हैं। मुम्बई की असल जिंदगी में भी यह सचाई सामने आयी है। क्राइम पेट्रोल और ‘सावधान इंडिया’ जैसे टीवी शो में काम करनेवाली दो अभिनेत्रियों को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
मुंबई पुलिस ने टीवी अभिनेत्री सुरभि सुरेन्द्र लाल श्रीवास्तव (25) और मोहसिना मुख्तार शेख (19) पर पैसों की चोरी के आरोप में पकड़ा है। इनका एक दोस्त आरे कॉलोनी में पेइंग गेस्ट चलाता है। मुम्बई के रॉयल पाम इलाके में स्थित एक पॉश बिल्डिंग में 18 मई को ये दोनों पेइंग गेस्ट बनकर गई थीं। इस भवन में एक महिला पहले से रह रही थी। आरोप है कि इन्होंने उस महिला के लॉकअप में रखे 3 लाख 28 हजार रुपये ले लिये। पैसा लेकर दोनों लड़कियों वहां से फरार हो गईं।
पीड़ित महिला ने आरे पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। सुरभि और मोहसिना मुख्तार शेख पर चोरी का आरोप लगाया। पुलिस ने सीसीटीवी के फुटेज की जांच की। उसमें दोनों एक्ट्रेस घर से बाहर जाती हुई दिखीं है। दोनों लड़कियों के हाथ में पैसों की पोटली भी नजर आई है। पुलिस ने दोनों से पूछताछ की है। आमने-सामने बैठाकर सीसीटीवी फुटेज दिखाए। सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद दोनों ने चोरी कबूल कर ली है। आरे पुलिस ने इनके पास से चोरी किए गए 60 हजार रुपए बरामद कर लिया है। चोरी के आरोप में दोनों को कोर्ट में पेश किया गया है। कोर्ट ने दोनों को 23 जून तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है।
कोरोना काल में बिगड़ी हालत
कोरोना काल में काम की कमी के बीच पहले भी कई अभिनेता-अभिनेत्रियां इस तरह के अपराध में लिप्त पाये गये हैं। अप्रैल में भी ऐसा ही केस सामने आया था। पुलिस ने अजय शुक्ला नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया था जो धारावाहिकों में काम करता था। काम बंद होने पर वह लोगों से डेबिट कार्ड छीनने का काम करने लगा। वह कार्ड छीनकर पैसे निकाल लेता था। पुलिस ने अजय शुक्ला के पास से 50 से अधिक डेबिट कार्ड बरामद किए थे।