Breaking News

कोलकाता एयरपोर्ट पर भरा बाारिश का पानी, विमानों की उड़ान बाधित

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता और आसपास के क्षेत्रों में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से सोमवार को दमदम हवाई अड्डे पर भी पानी भर गया। एयरपोर्ट के प्रवेश द्वार से लेकर रनवे पर पानी जमा है, जिसके कारण विमानों की उड़ानें प्रभावित हुई हैं।

एयरपोर्ट सूत्रों ने बताया है कि पानी भर जाने की वजह से सुबह के समय दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, भुनेश्वर समेत अन्य शहरों के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट को फिलहाल रोक दिया गया है। लगातार हो रही बारिश की वजह से एयर ट्रैफिक कंट्रोल में भी दिक्कतें आ रही हैं जिसके कारण फिलहाल हवाई उड़ानों को सीमित रखा गया है। सूत्रों ने बताया कि सोमवार शाम तक हालात सामान्य होने वाले नहीं है क्योंकि लगातार बारिश हो रही है और एयरपोर्ट पर पानी बढ़ता जा रहा है। जल निकासी व्यवस्था पर्याप्त साबित नहीं हो रही है। इस कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।