Breaking News

कोरोना टीकाकरण के लिए कश्मीर से कन्याकुमारी तक तैयारियां मुकम्मल

कोरोना वायरस को हराने के लिए देश में दो टीकों को मंजूरी मिल चुकी है। इसके बाद राज्यों ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। पहले चरण में तीन करोड़ लोगों को वैक्सीन दी जानी है। केंद्र सरकार की ओर से मंजूरी मिलते ही संभव जनवरी के दूसरे सप्ताह से टीका लगाने का काम शुरू हो जाएगा। तो चलिए जानते हैं कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक देश के विभिन्न राज्यों ने वैक्सीनेशन अभियान को लेकर कैसी तैयारियां कर रखी है।

राज्यों की तैयारियों पर पेश है यह विशेष रिपोर्टपहले चरण में 7.58 लाख कोविड वॉरियर्स को टीका लगाया जाएगा। इसके लिए जिलावार स्वास्थ्यकर्मियों की सूची केंद्र सरकार को भेजी गई है। सरकार ने टीका लगाने के लिए 18,000 स्वास्थ्य कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया है। 4200 केंद्र और 3145 कोल्ड चेन सिस्टम स्थापित किए गए हैं। मुंबई के जंबो कोविड फैसिलिटी को भी वैक्सीन केंद्र में बदला जाएगा। लाख स्वास्थ्य कर्मचारियों का पंजीकरण किया गया है पहले चरण में टीके के लिए।