Breaking News

किसान आंदोलन का 100वां दिन, राकेश टिकैत बोले- आखिरी सांस तक लड़ेंगे

केंद्र सरकार के कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर जारी किसान आंदोलन (Farmers Protest) के आज 100 दिन पूरे हो गए. इस मौके पर शनिवार को किसान दिल्ली से सटे कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे (KMP Expressway) को 5 घंटे के लिए जाम करेंगे. किसानों ने कहा है कि सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक का यह चक्का जाम शांतिपूर्ण होगा. आंदोलन का नेतृत्व कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने प्रदर्शनकारियों से कहा है कि 100 दिन पूरे होने पर किसान काली पट्टी बांधकर अपना विरोध दर्ज कराएं. किसान नेताओं ने यह भी कहा कि उनका आंदोलन खत्म नहीं होने जा रहा और वे “मजबूती से बढ़” रहे हैं.

आज के ‘चक्का जाम’ में किसान सिंघु बॉर्डर से किसान कुंडली पहुंच एक्सप्रेस वे का रास्ता ब्लॉक करेंगे तो वहीं इस मार्ग पर पड़ने वाले टोल प्लाजा को भी ब्लॉक करेंगे. गाजीपुर बॉर्डर से किसान डासना टोल की ओर कूच करेंगे. टिकरी बॉर्डर से नजदीक बहादुरगढ़ बॉर्डर ब्लॉक करेंगे. साथ ही शाजहांपुर बॉर्डर पर बैठे किसान गुरुग्राम – मानेसर को छूता केएमपी एक्सप्रेस वे ब्लॉक करेंगे. तीन महीनों से अधिक समय से दिल्ली की तीन सीमाओं सिंघु, टीकरी और गाजीपुर में बड़ी संख्या में देश के विभिन्न हिस्सों से आए किसान डटे हुए हैं. इनमें मुख्य रूप से पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसान शामिल हैं.