मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा (Madhya Pradesh BJP President Vishnudutt Sharma) ने शनिवार (9 दिसंबर) राजधानी भोपाल (Capital Bhopal) में बीजेपी के मीडिया सेंटर में पत्रकार वार्ता आयोजित की. इस दौरान वीडी शर्मा ने झारखंड में कांग्रेस सांसद धीरजू साहू (Congress MP in Jharkhand Dhirju Sahu) के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी की कार्रवाई (ED raid action) में बरामद हुई बड़ी मात्रा में कैश पर तंज कसते हुए कहा, “कांग्रेस की मोहब्बत की दुकान में नोटों का पहाड़ मिला है।”
वीडी शर्मा ने दावा किया कि कांग्रेस सांसद धीरज साहू के यहां अब तक छापेमारी में 210 करोड़ से ज्यादा कैश मिल चुका है. अभी और कितना मिलेगा कहा नहीं जा सकता. अभी गिनती चल रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की किसी बात की गारंटी है, वह तो भ्रष्टाचार की गारंटी है. वोटों की गिनती खत्म हो गई, लेकिन नोटों की गिनती चल रही है. दो मशीनें जल चुकी है. कांग्रेस का हाथ भ्रष्टाचार के साथ।
एमपी सीएम चेहरे पर दिया ये जवाब
प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने मध्य प्रदेश में सीएम चेहरे को लेकर कहा कि हम कैडर बेस ऑर्गेनाइजेशन के कार्यकर्ता हैं. मुख्यमंत्री कौन होगा, उप मुख्यमंत्री कौन होंगे, होंगे, नहीं होंगे? इसका निर्णय नेतृत्व करेगा. 11 दिसंबर की शाम 4 बजे विधायक दल की मीटिंग होगी. 11 दिसंबर की सुबह तीनों पर्यवेक्षक भोपाल आएंगे।
‘राहुल-सोनिया गांधी के एटीएम बने धीरज साजू’
कांग्रेस राज्यसभा सांसद धीरजू साहू को लेकर वीडी शर्मा ने कहा कि वह तो राहुल गांधी और सोनिया गांधी के एटीएम बन गए हैं. क्या यही मोहब्बत की दुकान थी? साहू के गले में हाथ डालकर राहुल चलते हैं, वे इतने करीबी हैं कि भारत जोड़ों यात्रा में कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं. वीडी शर्मा ने कहा कि 210 करेाड़ मिलने के बाद सोनिया गांधी, मल्लिकार्जु खरगे और राहुल गांधी चुप क्यों है? जो अपराध किया उसकी सजा मिलेगी. ये प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी है, बेईमानों से पाई-पाई वसलूने की।
‘देश में नरेन्द्र मोदी सुरक्षा की गारंटी’
सीएम शिवराज सिंह चौहान के जिले में बीजेपी को वोट देने पर मुस्लिम महिला से हुई मारपीट के मामले में वीडी शर्मा ने कहा कि “एक मुस्लिम बहन ने बीजेपी को वोट दिया तो उसकी पिटाई कर दी गई है. मैं कह रहा हूं कि बहन चिंता मत करना इस देश में नरेन्द्र मोदी सुरक्षा की गारंटी है. अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की भी गारंटी है.” उन्होंने कहा कि “राहुल गांधी भोपाल में जहां रोड शो कर रहे थे वो वोट बैंक भी खिसक गया है. लोकसभा में हम एक-एक सीट जीतेंगे।”