चुनावी मौसम आते ही सीपीआई नेता कन्हैया कुमार एकबार फिर सु’र्खियों में हैं और उनको लेकर आ’रोप-प्र’त्यारो’प का दौर भी शुरू हो गया है। दरअसल, बेगूसराय की मटिहानी विधानसभा क्षेत्र से जेडीयू के प्रत्याशी नरेन्द्र सिंह उर्फ बोगो सिंह ने कन्हैया कुमार को लेकर वि’वादि’त टि’प्पणी की है, जिसे लेकर बिहार की सियासत ग’रम हो गयी है।
जेडीयू प्रत्याशी का वि’वादि’त बयान
दरअसल, प’र्चा दाखिल करने के बाद मीडिया से बात करते हुए जेडीयू प्रत्याशी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान बेगूसराय की जनता ने कन्हैया कुमार को औ’का’त दि’खा दी, जिसके बाद “बं’द’र” का खेल ख’त्म हो गया था। चुनाव के दौरान 4 लाख से अधिक वोट से प’राजित होने के बाद ला’प’ता हो गए थे और डेढ़ साल से कहां ला’प’ता थे, किसी को पता भी नहीं था।
जेडीयू प्रत्याशी नरेन्द्र सिंह उर्फ बोगो सिंह ने कहा कि कोरोना की मु’श्किल घड़ी के दौरान वो कहां था, ये उस “बं’द’र” से जाकर पूछिए कि कहां ला’पता था।