Breaking News

ओप्पो ला रहा है भारत में दो नए धांसू फोन, इसमें होगा दुनिया का पहला ये इमेज सेंसर

ओप्पो इंडिया ने कंफर्म कर दिया है कि वह भारत में ओप्पो रेनो 7 सीरीज (OPPO Reno 7 Series) को पेश करेगा. इस सीरीज के फोन  को पहले ही चीन में पेश किया जा चुका है. इस सीरीज में अभी तक ओप्पो रेनो 7 5जी (OPPO Reno 7 5G), ओप्पो रेनो 7 प्रो 5जी (OPPO Reno 7Pro 5G), ओप्पो रेनो 7 एसई 5जी (OPPO Reno 7 SE 5G) है. लेकिन इस चीनी स्मार्टफोन निर्माता ने ट्विटर पर जानकारी शेयर की है, जिसमें बताया गया है कि यह फोन ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर मौजूद होगा. इसमें मोबाइल की कुछ फोटो भी पोस्ट की गई हैं, जिससे मोबाइल का डिजाइन और कैमरा सेंसर की जानकारी मिलती है.

 

इस लिस्टिंग पर गौर करने पर पता चलता है कि यह दुनिया के पहले Sony IMX709 Ultra Sensing सेंसर के साथ दस्तक देगा, जिसे 32 मेगापिक्सल कैमरे के साथ फिट किया जाएगा. जबकि बैक पैनल पर फ्लैगशिप सोनी आईएमएक्स 766 सेंसर का इस्तेमाल किया जाएगी, जो 50 मेगापिक्सल का सेंसर है.

ओप्पो रेनो 7 सीरीज के लॉन्च हो सकते हैं दो फोन

ओप्पो रेनो 7 सीरीज को भारत में पेश किया जाएगा, जिसके अंदर कंपनी दो स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है. कंपनी के ट्वीट में बताया गया है कि अपकमिंग डिवाइस में पोर्टेट एक्सपर्ट और ‘रेनो सीरीज का सबसे आधुनिक कैमरा’ होगा.

ओप्पो रेनो 7 सीरीज की कीमत

पुरानी रिपोर्ट्स की बात करें तो ओप्पो रेनो 7 की कीमत 28 हजार रुपये से लेकर 31 हजार रुपये तक हो सकती है. प्रो वेरियंट को भी भारत में पेश किया जा सकता है, जिसकी कीमत 41 हजार रुपये से लेकर 43 हजार रुपये तक हो सकती है. हालांकि अभी तक कंपनी द्वारा इन कीमत की पुष्टी नहीं की गई है.

ओप्पो रेनो 7 सीरीज का मुकाबला वनप्लस के मोबाइल से होगा

ओप्पो रेनो 7 सीरीज का मुकाबला वनप्लस नोर्ड 2 (OnePlus Nord 2) से होगा. हालांकि इसमें वनप्लस 9आरटी (OnePlus 9RT) से भी मुकाबला हो सकता है, जो ओप्पो रेनो 7 प्रो वेरियंट को टक्कर देगा. वनप्लस ने हाल ही में वनप्लस 9आरटी को पेश किया है.

OnePlus 9RT के स्पेसिफिकेशन

OnePlus 9RT में 6.62 इंच का एमोलेड डिस्प्लले दिया गया है. इसका रेजोल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल है. इसका रिफ्रेस रेट 120Hz है. इसमें लेफ्ट साइड में पंच होल कटआउट दिया गया है.

OnePlus 9RT का प्रोसेसर और कैमरा

वनप्लस का यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट के साथ आता है. इसमें 4500 एमएएच की बैटरी है, जो 65W के फास्ट चार्जिंग के साथ आती है. इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.