Breaking News

एक्शन में ‘टीम मोदी’: मोदी मंत्रिमंडल की नई टीम का आज पहला दिन, संभाल रहे अपने मंत्रालय का काम

मोदी मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद अब जिन मंत्रियों को नई ज़िम्मेदारी मिली है, उन्होंने अपना कार्यभार संभालना शुरू कर दिया है. बीते दिन ही 40 के करीब नए मंत्रियों ने शपथ ली, जबकि कई मंत्रियों का प्रमोशन हुआ है और काफी मंत्रियों के विभाग बदले गए हैं. ऐसे में गुरुवार सुबह से ही मंत्रियों ने अपना कार्यभार संभालना शुरू कर दिया है. देश के नए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार सुबह मंत्रालय का कामकाज संभाला, उन्होंने पीयूष गोयल की जगह ली है. वहीं, प्रमोशन पाने वाले अनुराग ठाकुर ने सूचना-प्रसारण मंत्रालय का काम संभाला उन्होंने प्रकाश जावड़ेकर की जगह ली है.

नए मंत्रियों से मिलेंगे जेपी नड्डा

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा आज सभी नए मंत्रियों से मुलाकात करेंगे. केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले बीजेपी के नए मंत्रियों से जेपी नड्डा की ये मुलाकात सुबह 10.30 बजे होगी. आपको बता दें कि अब केंद्रीय मंत्रिमंडल में कुल मंत्रियों की संख्या 77 तक पहुंच गई है, नियम के मुताबिक ये संख्या 81 तक पहुंच सकती है. बीते दिन करीब एक दर्जन मंत्रियों ने अपने पद से इस्तीफा भी दिया है.