उत्तर प्रदेश के उन्नाव (Unnao) में चौथे चरण (Fourth Stage) के तहत जिले में 23 फरवरी को हुए मतदान से पहले जिला निर्वाचन विभाग ने सरहद पर तैनात सेना के जवानों को मतदान के लिए पोस्टल बैलेट भेजा था. वहीं, जिले से 3118 जवानों को मतपत्र भेजे गए थे. हालांकि, अब इन मतपत्रों की वापसी शुरू हो गई है. जहां पर बीते रविवार तक 773 जवानों ने अपना वोट डाक के जरिए भेज दिया है.
दरअसल, उन्नाव जिला निर्वाचन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सेना के जवान भी अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें. इसके लिए निर्वाचन आयोग ने इलेक्ट्रानिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट सिस्टम (इंटीपीबीएस) की व्यवस्था की थी. वहीं, जिले के 3118 सेना के जवान सीमा पर डटकर देश की रक्षा कर रहे हैं. ऐसे में मताधिकार का प्रयोग करने के लिए सभी को मतपत्र भेजे गए थे.
वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी
वहीं, सहायक निर्वाचन अधिकारी शकुंतला चौहान ने बताया कि सेना के सर्विस वोटरों के मतदान पत्र प्राप्त हो रहे हैं. इस दौरान जिले से बाहर तैनात कार्मिकों के फार्म 12 भी उन्हें मिले हैं, जिन्हें जिला निर्वाचन विभाग की ओर जारी किया गया था. इसमें 5 मार्च से 1173 कार्मिकों को फार्म 12तक 463 फार्म उन्हें हासिल हो चुके हैं. फिलहाल वोटों की गिनती 10 मार्च को की जाएगी.
मतगणना के लिए 24 अतिरिक्त अधिकारी तैनात
बता दें कि उन्नाव विधान सभा चुनाव (Unnao Assembly Election) के तहत 10 मार्च को दही चौकी स्थित वेयर हाउस में होने वाली मतगणना के लिए 24 अतिरिक्त निर्वाचन अधिकारियों की तैनाती की गई है. इस दौरान मतगणना काम सुचारू रूप से संपादित कराने के उद्देश्य से सभी विधानसभाओं के निर्वाचन अधिकारियों की मदद के लिए 4-4 अतिरिक्त सहायक अतिरिक्त निर्वाचन अधिकारियों की ड्यूटी लगायी गई है. इस दौरान सभी नियुक्त 24 अतिरिक्त निर्वाचन अधिकारियों को सम्पूर्ण मतगणना प्रक्रिया की ट्रेनिंग DM रवींद्र कुमार की मौजूदगी में अवर अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग जय सिंह ने दी. वहीं, DM ने कहा कि सभी अतिरिक्त निर्वाचन अधिकारी प्रत्येक विधान सभा के निर्वाचन अधिकारी से समन्वय स्थापित कर मतगणना प्रक्रिया को पक्षपात रहित होकर काउंटिग कराएंगे. इस दौरान हुई गलती को आयोग द्वारा गंभीरता से लेते हुए जिम्मेदारी तय होगी.