तीन दिन के दौरे पर आज शुक्रवार को लखनऊ पहुंचीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में संविधान को नष्ट किया जा रहा है लोकतंत्र का चीरहरण हो रहा है. इससे पहले गांधी प्रतिमा के सामने प्रियंका ने 2 घंटे तक कानून-व्यवस्था को लेकर मौन व्रत किया. प्रियंका गांधी ने कहा, ‘प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) यहां पर आए. उन्होंने कहा योगी को उन्होंने प्रमाण पत्र दे दिया कि कोरोना की लहर में कितना अच्छा काम किया है. दूसरी बात उन्होंने कही कि उत्तर प्रदेश में विकास हुआ है तो मैं पूछना चाहती हूं कि यह कैसा विकासवाद है?’
उन्होंने कहा, ‘जब करोना की दूसरी लहर चल रही थी तो आपने पंचायत के चुनाव कराए. उस समय कितने लोग करोना से संक्रमित हुए. कैसी व्यवस्था की आपने? कितने शिक्षकों की मृत्यु हो गई लेकिन आपने चुनाव करवाए.’ प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘प्रदेश में अपहरण हो रहा है. ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में आपने इतनी हिंसा की, महिला उम्मीदवारों के वस्त्र खींचे गए. तमाम जिलों में प्रशासन की ओर से धमकी दी जा रही है.’
उन्होंने कहा कि इस तरह की अराजकता उत्तर प्रदेश सरकार को चिढ़ा रही है. कोरोना की लहर में इनकी व्यवस्था एकदम खत्म हो गई. जबकि प्रधानमंत्री योगी आदित्यनाथ को प्रमाण पत्र दे रहे हैं. उनके राज में ये कोई नई बात नहीं है. पिछले कुछ साल से चल रहा है लेकिन अभी स्तर और गिर गया है. इससे पहले प्रियंका ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की, फिर गांधी प्रतिमा के पास उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव में हिंसा और प्रदेश में जंगल राज तथा भय के माहौल के खिलाफ 2 घंटे तक मौन रहीं. उन्होंने यूपी पुलिस को लिखकर जवाब दिया. हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जीपीओ पर जमावड़ा रहा. प्रियंका गांधी का काफिला आज जब लखनऊ पहुंचा तो वह जाम में फंस गया. हुसैनगंज इलाके में बसों के आने से यहां पर जाम लग गया. इसके बाद उनकी सुरक्षा में लगा स्टाफ ही जाम खुलवाने में लग गया.