उत्तराखंड के सीमांत जिले पिथौरागढ़ में रविवार देर रात हुई भारी बारिश ने तबाही मचा दी है. धारचूला के जुम्मा गांव में जामुनी तोक में लगभग पांच और सिरौउड़यार तोक में दो आवासीय मकान क्षतिग्रस्त हो गए. अब तक दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि पांच लोग लापता बताए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिला प्रशासन को रेस्क्यू ऑपरेशन तेज करने के निर्देश दिए हैं.
पिथौरागढ़ जनपद के जुम्मा गांव के पास भूस्खलन की वजह से 2 लोगों की दुखद मौत एवं 5 अन्य की मलबे में दबे होने की खबर है।इस विषय में जिलाधिकारी से बात कर रेस्क्यू मिशन तेज करने का निर्देश दिया है। मैं वहां फंसे लोगों की सलामती के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ।