Breaking News

इस राज्य में मां और बेटी की एक साथ चमकी किस्मत, दोनों की लगी सरकारी नौकरी

हमीरपुर. कहते हैं जब भगवान देता है तो दिल खोलकर देता है. कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले से. यहां पर जिले की नारा पंचायत के ज्याणा गांव में मां और बेटी की एक साथ सरकारी नौकरी लगी है. मां रीता की नियुक्ति शिक्षा विभाग में टीजीटी आर्ट्स के तौर पर हुई है. वहीं, बेटी शिवानी चौहान का चयन आईटीबीपी में हुआ है. शिवानी चौहान ने बीएससी की है और बीएड का अंतिम सेमेस्टर चल रहा है.

देश सेवा का जज्बा शिवानी चौहान को अपने दादा से मिला. परिवार में दादा सेना में रहे हैं. प्रदेश से सामान्य वर्ग के लिए एक ही पद था, जिस पर शिवानी की तैनाती हुई है. शिवानी ने प्रारंभिक शिक्षा आकाश मॉडल स्कूल लहड़ा, जमा दो की शिक्षा सीनियर सेकेंडरी स्कूल गलोड़ और बीएससी राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर से पूरी की. वहीं, मां बेटी के चयन पर इलाके में खुशी की लहर है.

क्या बोली मां

मा-बेटी की नौकरी लगने से गांव में भी खुशी का माहौल है. माता रीता कुमारी ने बताया कि ये बेहद ही खुशी के पल हैं एक साथ दो सरकारी नोकरी लगने से पूरा परिवार भी खुश है. उन्होंने कहा कि अगर मेहनत की जाए तो फल अवश्य मिलता है.