Breaking News

इस भारतीय खिलाड़ी से पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर को लगता था डर, नहीं करना चाहते थे सामना

कपिल शर्मा का शो सभी को बहुत पसंद था। उनके शो में कई सारे सेलेब्स गेस्ट के तौर पर आ चुके हैं। ऐसे ही एक बार कपिल के शो में पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) आए थे और उनके साथ इंडियन क्रिकेट टीम के खिलाडी हरभजन सिंह भी मौजूद थे। कपिल ने सवाल जवाब कर के कई सारे राज से पर्दा हटाया। इसी दौरान शोएब ने अपने डर को सभी के साथ साझा किया औऱ बताया कि आखिर कौन है वो भारतीय खिलाड़ी जिससे वो डरते हैं।

इस क्रिकेटर के सामने नहीं आना चाहते हैं शोएब

शो में जब कपिल ने शोएब से सवाल किया कि वो दुनिया के फास्ट बालर्स में से एक रहे हैं। तो आप किसको फेस नहीं करना चाहते। क्या कोई ऐसा बेट्समैन है जिसके लिए वो सोचते हैं कि इसे वो न फेस करें।’

इस बात का जवाब देते हुए शोएब ने कहा कि ‘वो सबसे अच्छे और बेहतरीन इंसान हैं, मेरा दिल नहीं करता था उनको बॉलिंग करने का। राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid)। मुझे लगता था मैं हर बंदे को आउट कर दूंगा लेकिन इस बंदे को नहीं कर पाऊंगा। सचिन तो इंसानों से आगे चला गया ना। हम उन इंसानों की बात कर रहे हैं जो आम से लोग हैं।’

इसके आगे शोएब ने कहा कि ‘द्रविड़ को मैं कहता था यार बल्ला तुम्हारा 6 फुट का है, बॉल गुजरे कहां से। इंजमाम भी ऐसा बेट्समैन है जिसे मैं नेट पर भी नहीं आउट कर सकता। इसके अलावा ब्रैंड लारा, सचिन तेंदुलकर, काश मुझे याद होता अरे मैं कितने बड़े प्लेयर्स के साथ खेल रहा हूं। उन लोगों को भी थोड़ा गर्व होता कि मैं भी उनके साथ खेल रहा हूं।’

कपिल ने फिर से सवाल किया कि ‘पाकिस्तानी टीम को किस इंडियन बेट्समैन की सबसे ज्यादा टेंशन रहती है? इस पर शोएब बोले थे- ‘सचिन, द्रविड़ , लक्ष्मण, सौरभ, विरेंद्र सहवाग, तभी क्रिकेटर’। इस सवाल का जवाब हरभजन सिंह ने कहा कि ‘ओह भाई एक ही बताना है।’ फिर शोएब ने कहा कि ओह सारे ही डेंजरस हैं ना यार।’