दुनिया के हर इंसान का यहीं सपना होता है कि उसकी अच्छी नौकरी मिले जिससे वो दुनिया की सेर कर सके। लेकिन ऐसी नौकरिया बहूत ही कम लोगों के नसीब में होती है। लेकिन आज हम आफको एक ऐसे ही काम के बारे में बताने जा रहे है जिसको दुनिया की सबसे अच्ची नौकरी माना जा रहा है।जानकारी के अनुसार हम बात कर रहे है 26 वर्षीय करोड़पति मैथ्यू लेपर की।जिन्होंने यूट्यूब पर एक वीडियो पोस्ट किया है कि जिनमें उनका कहना है कि उन्हे एक ऐसे असिस्टेंट की जररूत है जो उनके साथ पूरी दुनिया की शेर कर सके। साथ ही उनकी टीम को भी संभाल सके और उनकी मदद करे।मैथ्यू लेपर इस काम के लिए असिस्टेंट को करीब 25.75 लाख रुपये सालाना सैलरी देंगे।साथ ही उसे एक आलीशान घर और स्वास्थ्य बीमा का लाभ भी मिलेगा। मैथ्यू लेपर करोड़पति हैं और ई-कॉमर्स की चार ऑनलाइन कंपनियों के मालिक हैं। उनकी इस नौकरी के लिए 40 हजार से भी ज्यादा लोग अप्लाई कर चुके हैं,जिसमें करीब 75 फीसदी सिर्फ 23 से 37 साल की उम्र वाली महिला उम्मीदवार हैं। इस नौकरी के लिए शर्त ये है कि उम्मीदवार को कंप्यूटर अच्छे से चलाना आना चाहिए। सोशल मीडिया का अच्छा जानकार हो, सीखने का इच्छुक हो और महत्त्वाकांक्षी हो। दुनियाभर के देशों में घूमना, नौकरी में लाखों की सैलरी मिलना और एक आलीशान घर, ये हर किसी का सपना होता है। हालांकि ऐसी मजेदार नौकरी हर किसी को मिलती नहीं है।