पाकिस्तानी एक्ट्रेस-मॉडल और राइटर मीरा सेठी ने शनिवार को आयोजित 20वें लक्स स्टाइल अवॉर्ड्स इवेंट से अपना एक वीडियो शेयर किया था. इवेंट में वे डिजाइनर हुसैन रेहर का ऑल-ब्लैक आउटफिट पहनी नजर आईं थी. उनका यह आउटफिट भले ही स्टाइलिश नहीं था पर इसका मतलब ये नहीं कि वे इसे नहीं पहन सकती हैं. मीरा समेत अन्य एक्ट्रेसेज के आउटफिट के कपड़ों को लोगों ने खूब ट्रोल किया था. इसी बात पर मीरा ने अपना लेटेस्ट पोस्ट साझा किया है.
वे लिखती हैं- ‘जब ट्रोल्स महिलाओं की ऐसी तस्वीर जिन्हें वे अश्लील कहते हैं के पीछे पागल हो जाते हैं, यह देखना मजेदार होता है.’ उन्होंने आगे ट्रोल करने वाले उन सेल्फ क्लेम्ड क्रिटिक्स को फटकारते हुए लिखा- ‘घर जाओ, मैं तुम्हारे लिए कपड़े नहीं पहनती, मैं किसी के लिए नहीं बल्कि अपनी खुशी के लिए ये कपड़े पहनती हूं. इस देश के पुरुष महिलाओं के पीछे हाथ धो कर पड़ गए हैं, हर बार अपनी शान को महिलाओं के शरीर, उनके पहनावे और अपीयरेंस से जोड़ते हैं.’
‘ये कितनी छोटी, सड़ी हुई, नफरत से भरी सोच है. तुम हमें शक्तिहीन करना चाहते हो क्योंकि तुम्हारे अंदर का गहरा हिस्सा चोट खा रहा है और गुस्से में है. मैं समझ सकती हूं. ये समाज में है और ये भद्दा है.’ ‘उन महिलाओं के लिए जो अपने शब्दों, कपड़ों और चुनौतियों से सार्वजनिक जगहों को धर्मनिरपेक्ष बनाना जारी रखती हैं: आप मुझे प्रेरित करती हैं.’ ‘ऊपर से देखने पर, यह केवल आकर्षक और मूखर्तापूर्ण लगता है, लेकिन वे जो गलत व्यवहार का सामना कर चुके हैं जानते हैं कि- अपनी आवाज और शरीर के साथ जोर देकर, हम सत्ता के सड़े हुए ताकत और नियंत्रण के अनुक्रमों (Hierarchies) को पीछे हट रहे हैं.’ मीरा सेठी महिलाओं के अधिकार और फैशन के प्रति मुखरता के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने हमेशा से महिलाओं के फैशनेबल होने का सपोर्ट किया है. अपने लेटेस्ट पोस्ट में भी मीरा ने उन आलोचकों को लताड़ा है जो महिलाओं के कपड़ों को भद्दा और अश्लील बताते हैं.