आज फिर से पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price) के दामों में बढ़ोतरी हुई है। जुलाई माह में चौथी बार कीमत बढ़ी है। इसके पहले जून में दामों में 16 बार बढ़ोतरी हुई थी। राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल के दाम 111 रुपये को पार चले गए हैं, जबकि डीजल 102 रुपये प्रति लीटर से अधिक दाम में मिल रहा है। भारत में 332 जिले ऐसे हैं जहां पर पेट्रोल 100 रुपये के पार हो गया है।
इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल 75 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है। इसी वजह से आगे भी दामों में बढ़ोतरी रहने की आशंका है। इस वर्ष पेट्रोल-डीजल के दामों में जमकर बढ़ोतरी हुई, जबकि केवल 4 बार ही दामों में गिरावट की गई है। केवल इसी वर्ष की बात करें तो पेट्रोल के दामों में अबतक 15 फीसदी बढ़ चुकी हैं। पेट्रोल की कीमत एक साल में 19.78 रुपये तक बढ़ चुके हैं। 5 जुलाई, 2020 को दिल्ली में पेट्रोल के दाम 80.43 रुपये थे।
चारों मेट्रो शहरों में पेट्रोल 100 रुपये के पार
भारत के चारों मेट्रो शहरों में पेट्रोल के दाम 100 रुपये के पार चले गए हैं। राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 35-36 पैसे बढ़कर 100.21 रुपये पर मिल रहा है, मुंबई में 106.25 रुपये है, कोलकाता में पेट्रोल 100.23 रुपये है और चेन्नई में पेट्रोल 101.06 रुपये तक पहुंच चुका है।
आज डीजल के दामों पर नजर डालें तो, मुंबई में डीजल आज 89.53 रुपये में बिक रहा है। दिल्ली में 89.53 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच चुका है। कोलकाता में डीजल 92.50 रुपये पर मिल रहा है और चेन्नई में डीजल की कीमत 94.06 रुपये है।
पेट्रोल के दामों में 60 फीसदी हिस्सा सेंट्रल एक्साइज और राज्यों के टैक्स का होता है, जबकि डीजल में ये 54 फीसदी होता है। पेट्रोल पर केंद्र एक्साइज ड्यूटी 32.90 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल पर 31.80 रुपये प्रति लीटर है। पेट्रोल-डीजल के दामों में आमतौर पर प्रतिदिन फेरबदल होता है, ये दाम बेंचमार्क अंतरराष्ट्रीय क्रूड कीमतों और फॉरेन एक्सचेंज की कीमतों के आधार पर तय की जाती हैं।
जानिए अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम
पेट्रोल और डीजल के दाम आप SMS के माध्यम से भी पता लगा सकते हैं। इसके लिए आप अपने मोबाइल में RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजें। आपके मोबाइल पर फ़ौरन आपके शहर में पेट्रोल और डीजल के दाम आ जाएंगे। ध्यान रहे हर शहर का कोड अलग-अलग होता है, जो आपको IOC की वेबसाइट पर मिल जाएगा।