टोक्यो ओलंपिक में इतिहास रचने वाले जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा इंडियन स्पोर्ट के नए पोस्टर ब्वॉय बन गए हैं. नीरज ने जेवलिन को देश में उस वक्त पॉपुलर किया है जब यहां क्रिकेट के बल्लों को खरीदने की होड़ सबसे ज्यादा है. नीरज की उपलब्धि से इतर फैंस उनके फैशन सेंस के भी कायल हो रहे हैं. कुछ दिन पहले ही नीरज Nike Air Jordan 1 स्नीकर पहने नजर आए जो साल की शुरुआत में दीपिका पादुकोण ने भी कैरी किया था.
ओलंपिक से लौटने के बाद नीरज चोपड़ा ने अपना पहला फोटोशूट इंडिया टुडे स्पाइस मैग्जीन के कवर पेज के लिए कराया था. इस फोटोशूट के लिए नीरज ने जो स्वैशर्ट पहनी थी, फैशन के बाजार में उसकी काफी ज्यादा चर्चा हो रही है. इस फोटोशूट के लिए उन्हें एडवर्ड लालरेंपिया ने स्टाइल किया था. नीरज चोपड़ा इस पर्पल-ब्लैक स्वैटशर्ट में बेहद आकर्षक लग रहे थे. स्वैटशर्ट को उन्होंने ब्लैक पैंट के साथ टीमअप किया था. नीरज की ये स्टाइलिश मोनोग्राम जैक्वार्ड स्वैटशर्ट Louis Vuitton ब्रांड की है. LV पिंक मद्रास थीम की इस स्वैटशर्ट को सीजन में फिर से वेबसाइट पर डिस्प्ले किया गया है. इस स्वैटशर्ट की कीमत जानने के बाद आपको थोड़ा झटका जरूर लग सकता है. इस स्वैटशर्ट की कीमत लगभग 1,09,969 रुपए बताई जा रही है. दिलचस्प बात ये है कि इस स्वैटशर्ट की कीमत नीरज चोपड़ा के इम्पोर्टेड जेवलिन की कीमत के लगभग बराबर है. वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, इस स्वैटशर्ट में 93 प्रतिशत कॉटन और 7 प्रतिशत पॉलिस्टर है और यह मेड इन इटली है