पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने के आरोप में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने हबीब खान नाम के व्यक्ति को राजस्थान से गिरफ्तार किया है. हबीब खान पर आरोप है कि वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई को कई गोपनीय जानकारियां लीक कर रहा था. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच का दावा है कि हबीब खान की गिरफ्तारी से एक बड़े जासूसी नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ है. गिरफ्तार आईएसआई एजेंट ने कई खुलासे भी किए हैं. हबीब से क्राइम ब्रांच की टीम लगातार पूछताछ कर रही है. जानकारी के मुताबिक हबीब को राजस्थान के पोखरण से पकड़ा गया. वह राजस्थान के ही बीकानेर का निवासी बताया जा रहा है.
कहा जा रहा है कि हबीब खान सामाजिक गतिविधियों से भी जुड़ा हुआ था. वह सोशल वर्क में एक्टिव रहता था. हबीब खान पिछले कई साल से कॉन्ट्रैक्टर के रूप में काम कर रहा है. फिलहाल हबीब के पास आर्मी के एरिया में सब्जी की सप्लाई करने का ठेका था. वह सैन्य क्षेत्र में सब्जी की सप्लाई कर रहा था. साथ ही पोखरण क्षेत्र में इंदिरा रसोई में भी सब्जी की सप्लाई के ठेके से भी हबीब जुड़ा बताया जाता है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम हबीब खान को राजस्थान के पोखरण से पकड़कर दिल्ली ले आई जहां उससे पूछताछ की जा रही है. केंद्रीय एजेंसियों ने भी आईएसआई के लिए जासूसी के आरोप में पकड़े गए हबीब से पूछताछ की. जांच एजेंसियों को उम्मीद है कि हबीब खान से पूछताछ के आधार पर आईएसआई के बड़े नेटवर्क का खुलासा हो सकता है और उसे ध्वस्त करने में ये सहायक होगा.