Breaking News

आपकी कन्फर्म ट्रेन टिकट पर दूसरा व्यक्ति भी कर सकता है सफर, जानिए कैसे उठा सकते हैं इस सुविधा का फायदा

यदि आपके पास कन्फर्म ट्रेन टिकट है और किसी काम की वजह से आप यात्रा नहीं कर सकते तो आप इस टिकट को अपने परिवार के किसी सदस्य को या किसी दूसरे व्यक्ति को ट्रांसफर कर सकते हैं। हालांकि रेलवे ने यात्रियों को ये सुविधा पहले से दे रखी है, लेकिन लोगों को इसके बारे में बहुत कम जानकारी है। तो चलिए जानते है कि आखिर कैसे इस सुविधा का फायदा उठाया जा सकता है।

Train travel can also be done with Platform Ticket, know important rules of  Indian Railways | Platform Ticket से भी कर सकते हैं ट्रेन की यात्रा, जानिए  Indian Railways के ये जरूरी

कोई यात्री अपना कन्फर्म टिकट अपने परिवार के किसी दूसरे सदस्य जैसे- पिता, माता, भाई, बहन, बेटा, बेटी, पति और पत्नी के नाम पर ट्रांसफर कर सकता है। इसके लिए यात्री को ट्रेन छूटने के 24 घंटे पहले एक रिक्वेस्ट देनी होती है। इसके बाद टिकट पर यात्री का नाम काटकर उस सदस्य का नाम डाल दिया जाता है जिसके नाम पर टिकट को ट्रांसफर किया गया है।

कैसे करें ट्रेन टिकट ट्रांसफर?
1. टिकट का प्रिंट आउट निकालें।
2. निकटतम रेलवे स्टेशन के रिजर्वेशन काउंटर पर जाएं।
3. जिसके नाम पर टिकट ट्रांसफर करना है, उसका ID प्रूफ जैसे आधार या वोटिंग आईडी कार्ड लेकर जाना होगा।
4. काउंटर पर टिकट ट्रांसफर के लिए अप्लाई करें।

 

ध्यान देने वाली बात ये है कि भारत रेलवे टिकटों के ट्रांसफर वाली सुविधा केवल एक ही बार देती है। यानी अगर यात्री ने अपना टिकट एक बार किसी दूसरे व्यक्ति को ट्रांसफर कर दिया तो अब वो इसे नहीं बदल सकता, यानी अब किसी और को ये टिकट ट्रांसफर नहीं की जा सकती है।