Breaking News

आधी रात को PGI अस्पताल में पूर्व सीएम कल्याण सिंह को देखने पहुंचे जेपी नड्डा, ईश्वर से की जल्द स्वस्थ होने की कामना

यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह (UP Former CM Kalyan Singh) की हालत काफी नाजुक बनी हुई है. वह फिलहाल लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में भर्ती हैं. गुरुवार देर रात बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उनका हालचाल (JP Nadda Meet Kalyan Singh) लेने अस्पताल पहुंचे. इस दौरान उनके साथ सीएम योगी (CM Yogi) और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद रहे. बतादें कि जेपी नड्डा एयरपोर्ट से सीधे अस्पताल पहुंचे और कल्याण सिंह की तबीयत की जानकरी ली. उन्होंने पूर्व सीएम से थोड़ी बातचीत भी की.

पीजीआई (PGI Lucknow) में कल्याण सिंह से मिलने के बाद जेपी नड्डा ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. बीजेपी अध्यक्ष ने ट्वीट किया कि लखनऊ स्थित AGPGI अस्पताल जाकर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री कल्याण सिंह जी से मिलकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. मैं ईश्वर से आपके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.”

 पूर्व सीएम कल्याण सिंह से मिले जेपी नड्डा

बतादें कि इन दिनों पूर्व सीएम कल्याण सिंह की तबीयत काफी खराब है. वह किसी को पहचान भी नहीं पा रहे हैं. पिछले दो हफ्तों से अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. सीएम योगी कई बार पीजीआई जाकर उनका हालचाल ले चुके हैं. पिछले दिनों रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी उनसे मिलने अस्पताल पहुंचे थे. वहीं पीएम मोदी और अमित शाह भी फोन पर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ले चुके हैं.

शाहनवाज हुसैन भी पूर्व सीएम का लेंगे हालचाल

जब से कल्याण सिंह अस्पताल में भर्ती हुए हैं, बीजेपी के बड़े नेता लगातार उनसे मिलने पहुंच रहे हैं. आज बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन भी लखनऊ पहुंचकर कल्याण सिंह का हालचाल लेंगे. इसके बाद वह सीएम योगी से भी मिलेंगे.

बतादें कि पूर्व सीएम कल्याण सिंह को 27 जून को पैरोटेड ग्लैंड में संक्रमण के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं अचानक उन्हें ब्रेन स्ट्रोक और हार्ट अटैक आ गया. जिसके बाद उन्हें पीजीआई में शिफ्ट कर दिया गया. वह फिलहाल किसी को भी नहीं पहचान पा रहे हैं.