Breaking News

आतंकवादी संगठनों के ओवर ग्राउंड वर्करों पर NIA की ताबड़तोड़ छापेमारी

जम्मू कश्मीर में आतंकवादी संगठनों की रीढ़ की हड्डी कहे जाने वाले ओवर ग्राउंड वर्करों पर एनआईए की ताबड़तोड़ छापेमारी से आतंकी संगठन टीआरएफ बौखला गया है. टीआरएफ ने एनआईए को अपना ऑपरेशन एरिया बढ़ाने और गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी है. एनआईए आज भी कश्मीर में ओवरग्राउंड वर्करों पर 11 जगहों पर छापेमारी कर रहा है, इस छापेमारी के दौरान अनेक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण तथा अन्य सामान बरामद हुए हैं.

जम्मू कश्मीर में बीते दिनों स्थानीय और गैर कश्मीरी नागरिकों की हत्या के बाद आतंकी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई की कमान एनआईए ने अपने हाथ में ले ली है. इसके तहत एनआईए ने ताबड़तोड़ छापेमारी की और 500 से ज्यादा संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. इस पूछताछ के दौरान अनेक लोगों को गिरफ्तार भी किया गया. एनआईए के मुताबिक जिन लोगों पर कार्रवाई की गई यह लोग आतंकी संगठनों से सहानुभूति रखने वाले ओवरग्राउंड वर्कर हैं. इन ओजीडब्ल्यू पर कार्यवाही होता देख कश्मीर घाटी में आतंक फैला रहा आतंकी संगठन टीआरएफ बुरी तरह बौखला गए हैं और उसने बाकायदा पोस्ट कर एनआईए को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी है.

अपनी रीड की हड्डी पर सीधा प्रहार पडता देख आतंकी संगठन टीआरएफ बौखला गया है क्योंकि उसे पता है कि यदि एनआईए ने उसका ओवरग्राउंड वर्कर नेटवर्क खत्म कर दिया तो उसे कश्मीर में आतंकी वारदात करना तो दूर सर छुपाने की जगह भी नहीं मिलेगी. टीआरएफ द्वारा जारी किए गए इस इस पोस्ट में टीआरएस ने सीधे तौर पर एनआईए को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है.एनआईए से कहा कि वह अपने आतंकी ऑपरेशन का दायरा और बढ़ा रहे है अब एनआईए और ज्यादा स्ट्राइक झेलने को तैयार रहें. कोई ऐसी जगह नहीं बचेगी जहां हम अटैक नहीं करेंगे यानी साफ जाहिर है कि एनआईए जो कार्रवाई कर रहा है उसे आतंकी संगठन अपने पर सीधा प्रहार के तौर पर देख रहे हैं

एनआईए सूत्रों के मुताबिक टेरर फंडिंग के बाद उसका निशाना आतंकवादी संगठनों के लिए स्थानीय स्तर पर सहानुभूति रखने वाले लोग हैं. यह वही लोग हैं जो भागते हुए आतंकी को अपने घरों में पनाह देते हैं और बदले में वह उन्हीं के पड़ोसियों को उनकी जन्नत को जलाकर राख करने का इरादा रखता है. अब तक की जांच के दौरान एनआईए को ऐसे सैकड़ों लोगों का पता चला है और उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है.

एनआईए के एक आला अधिकारी ने बताया ओ जी डब्ल्यू पर छापों की कार्रवाई लगातार जारी है. आज भी श्रीनगर में चार, बारामूला में दो, पुलवामा में एक, अवंतीपुरा में दो, सोपोर और कुलगाम में एक-एक जगहों पर छापे जारी हैं. इन छापों के दौरान अनेक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस तथा अन्य सामान बरामद हुए हैं, जिन लोगों के यहां छापेमारी की जा रही है उनके खिलाफ अहम तथ्य मिलने पर उनकी गिरफ्तारी भी की जा सकती है. यह ओवरग्राउंड वर्कर ही आतंक से जुड़े लोगों को सभी सामान मुहैया कराते हैं और सुरक्षाबलों की सटीक जानकारी देते हैं ऐसे में यदि इनकी चेन टूट गई तो भारतीय सुरक्षा बलों के लिए यह एक बड़ी कामयाबी होगी.