Breaking News

आज तक कोई नहीं खोल पाया इस मंदिर का छठा दरवाजा, इसके पीछे छिपा है बहुत बड़ा रहस्य

पूरे भारत में बहुत सारे प्राचीन मंदिर(temple) हैं. हर मंदिर अपनी-अपनी मान्यताओं और रहस्मयी कहानियों के लिए प्रचलित हैं. पूरी दुनिया में भारत ऐसा देश है जहां के लोग भगवान में काफी आस्था और विश्वास रखते हैं. उनकी आस्था भगवान से इतनी जुड़ी है कि वो उनके लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. लेकिन क्या आप दुनिया के उस अकेले मंदिर के बारे में जानते हैं जिसका दरवाजा आज तक कोई नहीं खोल पाया है. अगर नहीं, तो चलिए आपको आज उस मंदिर के बारे में बताते है.

All about Padmanabhaswamy Temple, its treasures and the royal family that  will control it

दरअसल, जिस मंदिर के बारे में हम बताने जा रहे हैं उसमें अरबों का खजाना होने की बात कही जाती है. इस मंदिर की मान्यताएं ऐसी हैं कि रोजाना हजारों श्रद्धालु दर्शन करने के लिए यहां आते हैं और अपनी श्रद्धा से मंदिरों में लाखों रुपये,

Padmanabha Swamy Temple jumbo gifted by erstwhile king dead- The New Indian  Expressसोना, चांदी आदि दान करते हैं. लोगों का भावनात्मक रूप से इस मंदिर से जुड़ाव है. लेकिन बावजूद इसके, अभी तक इस मंदिर का कपाट नहीं खोला गया है. लोगों का मानना है कि मंदिर में बहुत बड़ा खजाना है लेकिन यह साफ तभी हो

Death, Destruction If Last Vault Of Padmanabhaswamy Temple Is Opened,  Conclude Astrologers | India News – India TVपाएगा जब कभी इस मंदिर के तहखाने का दरवाजा खुलेगा. अब देखने वाली बात यह है कि इस मंदिर को कौन खोल पाता है.

बता दें इस रहस्मयी मंदिर का नाम श्रीपद्मनाभ स्वामी मंदिर (Sree Padmanabhaswamy Temple) है. यह केरल(keral) के तिरुवनंतपुरम(tiruvanantpuram) शहर के बीच में स्थित है. जो भारत का सबसे अमीर मंदिर कहा जाता है. द्रविड़ शैली में बनाए गए इस प्राचीन मंदिर की देखभाल त्रावणकोर के पूर्व शाही परिवार द्वारा की जाती है. इस

Sree Padmanabhaswamy Temple: History, Significance, Structure, Controversy  and Moreमंदिर की 6 तिजोरियों में कुल 20 अरब की संपत्ति है. इतना ही नहीं, मंदिर के गर्भगृह में भगवान विष्णु की विशाल सोने

Lakshadeepam: After Ayodhya world-record, Kerala's Sree Padmanabhaswamy  temple lights one lakh lamps! - The Financial Expressही मूर्ति विराजमान है, जिसे देखने के लिए हजारों भक्त दूर-दूर से यहां आते हैं. मूर्ति की अनुमानित कीमत 500 करोड़ रुपये बताई जाती है.

इस मंदिर में कई तहखाने भी मौजूद हैं, जिसमें अलग-अलग प्रकार के खजाने छिपे होने की बात कही जाती है. कुछ साल पहले इस मंदिर के 5 तहखानों को कोर्ट के आदेश के बाद खोला भी गया था, जिसमें से कई प्रकार के खजाने भी मिले

A One Trillion Dollar Hidden Treasure Chamber is Discovered at India's Sree  Padmanabhaswamy Templeथे. उस वक्त इस खजाने की दुनियाभर में चर्चा हुई थी. लेकिन जब बात छठे तहखाने को खोलने की आई तो मंदिर की रखवाली करने वाले पुजारी और शाही परिवार ने इसके लिए मना कर दिया. इसके फैसले के पीछे एक मान्यता को वजह

Sree Padmanabha Kshetram, Thiruvananthapuram - hinduism | spiritual blogs  india | Expanded Consciousness| Awakening People| subconscious mind power |  Mindfulness meditation |बताया गया. उन्होंने कहा कि छठा तहखाना भगवान विष्णु के आसन के ठीक नीचे है. ऐसे में अगर कोई भी व्यक्ति उस तहखाने को खोलने की बात करेगा तो भगवान उससे नाराज हो जाएंगे और दुनिया का खात्मा भी हो सकता है.