Breaking News

आज जारी होगा पश्चिम बंगाल जेईई परीक्षा का परिणाम, इस वेबसाइट पर ऐसे चेक करें रिजल्ट

पश्चिम बंगाल ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम के रिजल्ट का इंतजार आज खत्म हो जाएगा. ऐसे में जो वेस्ट बंगाल जेईई परीक्षा में शामिल हुए थे वो वेस्ट बंगाल ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट wbjeeb.nic.in और wbjeeb.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. स्टूडेंट्स अपनी रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉगइन करके रिजल्ट चेक कर सकते हैं. बता दें कि प्रवेश परीक्षा (WBJEE Exam 2022) का आयोजन ऑफलाइन मोड में 30 अप्रैल 2022 को आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देख सकेंगे.

वेस्ट बंगाल जेईई परिणाम (WBJEE Result 2022) पिछले साल 6 अगस्त को घोषित किया गया था, जबिक इसकी परीक्षा 17 जुलाई को हुई थी. साल 2020 में वेस्ट बंगाल जेईई परीक्षा 2 फरवरी को आयोजित की गई थी और परिणाम 7 अगस्त को जारी किए गए थे.
WBJEE 2022 Result: ऐसे चेक करें रिजल्ट
स्टेप 1: रिजल्ट चेक करने के सबसे पहले उम्मीदवार वेस्ट बंगाल जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट wbjeeb.nic.in पर जाएं.
स्टेप 1: इसके बाद अभ्यर्थी होमपेज पर दिए गए सम्बंधित लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 2: अब उम्मीदवार सभी आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
स्टेप 3: इसके बाद उम्मीदवार का WBJEE 2022 का परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
स्टेप 4: अब उम्मीदवार इसे डाउनलोड करें.
स्टेप 5: अंत में उम्मीदवार भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल लें.
रिजल्ट के बाद होगी काउंसलिंग प्रक्रिया
डब्ल्यूबीजेईई रिजल्ट की तारीख की पुष्टि की गई है, रिजल्ट घोषित होने का सही समय निश्चित नहीं है. जैसा कि पिछले वर्षों में देखा गया है, डब्ल्यूबीजेईईबी रिजल्ट और टॉपर्स के नामों की घोषणा करने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर सकता है, जिसके बाद परीक्षा वेबसाइट पर परिणाम लिंक सक्रिय हो जाएगा. डब्ल्यूबीजेईई परिणाम के बाद, चयनित उम्मीदवार काउंसलिंग प्रक्रिया के माध्यम से इंजीनियरिंग, फार्मेसी और अन्य संबद्ध पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं.
मई में WBJEE 2022 की अंतरिम कुंजी जारी की थी. जो लोग आंसर की में दिए गए जवाबों से असंतुष्ट थे, उन्हें आपत्ति उठाने और चुनौती देने के लिए 28 मई (रात 11:59 बजे) तक का समय दिया गया था. WBJEE उम्मीदवारों को प्रति प्रतिक्रिया 500 रुपये का गैर-वापसी योग्य शुल्क का भुगतान करना था.