केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान (Kerala Governor Arif Mohammed Khan) ने शनिवार को लोगों से कहा कि वे देश को प्रगति, आत्मनिर्भरता और समावेश की राह पर आगे बढ़ाकर उन देशभक्तों के प्रति सम्मान व्यक्त करें जिन्होंने हमें आजादी दिलाने के लिए अपने प्राणों की आहूति दे दी. देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राज्य के लोगों को शुभकामनाएं देते हुए खान ने कहा, ‘दुनिया के सबसे बड़े और जीवंत लोकतंत्र के नागरिक होने के नाते, यह हमारा कर्तव्य है कि हम आजादी और समानता का जश्न मनाएं और लोकतांत्रिक मूल्यों को बरकरार रखते हुए प्रत्येक नागरिक के लिए सम्मान सुनिश्चित करने का प्रयास करें. खान ने केरल के लोगों के सुखद, सेहतमंद और अधिक समृद्ध भविष्य की कामना की.
स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर देशभर में सुरक्षा टाइट
भारत रविवार को अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) मनाने जा रहा है, जिसकों देखते हुए देशभर में सुरक्षा टाइट कर दी गई है. इसी कड़ी में एयर ट्रैफिक को भी स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए कंट्रोल किया गया है. किसी भी तरह की अनहोनी से बचने के लिए ट्रांजिट फ्लाइट्स, चार्टर्ड फ्लाइट्स जो पहले से शेड्यूल नहीं की गई हैं, उन्हें जश्न के वक्त उड़ान भरने की इजाजत नहीं दी गई है. शेड्यूल की गई फ्लाइट अपने तय किए गए टाइम पर उड़ाने भरेंगी.
देश के इतिहास में 14 अगस्त की तारीख आंसुओं से लिखी गई है. यही वह दिन था जब देश का विभाजन हुआ. 14 अगस्त 1947 को पाकिस्तान और 15 अगस्त 1947 को भारत को एक अलग देश घोषित कर दिया गया. इस विभाजन में न केवल भारतीय उप-महाद्वीप के दो टुकड़े किए गए बल्कि बंगाल का भी विभाजन किया गया और बंगाल के पूर्वी हिस्से को भारत से अलग कर पूर्वी पाकिस्तान बना दिया गया, जो 1971 के युद्ध के बाद बांग्लादेश बना.
कश्मीर में भी बढ़ाई गई सुरक्षा
इस बीच, स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर कश्मीर में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है और सुरक्षा बल स्थिति की निगरानी के लिए ड्रोनों के इस्तेमाल समेत तकनीकी निगरानी की मदद ले रहे हैं. अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि समारोहों में किसी तरह की बाधा डालने की आतंकवादियों के किसी भी प्रयास को नाकाम करने के लिए पुलिस और अर्धसैनिक बलों को शहर के कई स्थानों और घाटी में हर जगह पर भारी संख्या में तैनात किया गया है. भारतीय रेलवे ने भी 15 अगस्त के दिन राजधानी दिल्ली में आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर कई गाड़ियों को रद्द कर दिया है. उत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि दिल्ली से यूपी से दिल्ली की ओर जाने वाली कई सवारी रेलगाड़ियां रद्द कर दी गईं हैं. इसमें 04486 दिल्ली-गाजियाबाद एमईएमयू. शामिल हैं. वहीं, कुछ गाड़ियों के रूट बदले गए हैं.