आंध्र प्रदेश के अन्नामय्या जिले में (In Annamayya District of Andhra Pradesh) बस और तेल टैंकर के बीच (Between Bus and Oil Tanker) जोरदार भिड़ंत में (In Fierce Collision) पांच लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए (5 People Died and 8 Others Injured) । घायलों को इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने बताया कि आंध्र प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (एपीएसआरटीसी) की एक बस को पुलमपेट के पास राजमपेट-तिरुपति राष्ट्रीय राजमार्ग पर विपरीत दिशा से आ रहे एक तेल टैंकर ने टक्कर मार दी। इस हादसे में दो महिलाओं समेत बस में सवार पांच यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आठ अन्य घायल हो गए। घायलों को राजमपेट के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों में से तीन की पहचान 62 वर्षीय जी. श्रीनिवासुलु, 65 वर्षीय बाशा और 45 वर्षीय शेखर के रूप में हुई। दो महिलाओं की पहचान अभी नहीं हो पाई है।
कडप्पा से बस तिरूपति जा रही थी।जब बस एक मोड़ के पास पहुंची तभी विपरीत दिशा से आ रहे एक तेल टैंकर ने उसमें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी दोरदार थी कि बस क्षतिग्रस्त हो गई और तेल टैंकर भी पलट गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि तेल टैंकर की रफ्तार काफी तेज थी, जिसके कारण यह हादसा हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।