Breaking News

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन पार्टी में खींचतान के बीच इन्फ्रास्ट्रक्चर पैकेज पर झुकने को तैयार हुए

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपनी डेमोक्रेटिक पार्टी को सूचित किया है कि वे अपने इन्फ्रास्ट्रक्चर पैकेज का आकार घटाने को तैयार हैं। अभी ये पैकेज 3.5 ट्रिलियन डॉलर का है। लेकिन इसको लेकर डेमोक्रेटिक पार्टी में मतभेद और गहरे हो गए हैं। पार्टी के प्रोग्रेसिव और मध्यमार्गी धड़ों के बीच इस मुद्दे पर टकराव जारी है। डेमोक्रेटिक पार्टी के मध्यमार्गी सांसदों ने कहा है कि अगर वे मौजूदा पैकेज पर राजी हो जाएं, तब भी रिपब्लिकन पार्टी इसे सीनेट में नहीं पारित होने देगी। इसलिए इसमें कटौती कर एक व्यावहारिक प्रस्ताव तैयार करने की जरूरत है। लेकिन प्रोग्रेसिव खेमे का कहना है कि अमेरिका की जनता को बड़ी सहायता पहुंचाने का यह दुर्लभ मौका है, जिसे नहीं गंवाना चाहिए।

टीवी चैनल एनबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक डेमोक्रेटिक सीनेटरों जो मेंचिन और क्रिस्टीन सिनेमा के अपने रुख पर अड़ जाने के बाद जो बाइडन को समझौतावादी रुख अपनाना पड़ा है। ये दोनों सीनेटर 3.5 ट्रिलियन के पैकेज को समर्थन देने को कतई राजी नहीं हैं। सॉफ्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर पैकेज नाम से जाने गए मौजूदा प्रस्ताव में बच्चों के पालन-पोषण के लिए परिवारों को मदद देने, हेल्थ केयर के तहत डेंचर, सुनने की मशीन, चश्मे आदि जैसी नई सेवाओं को शामिल करने, स्कूल और कॉलेज पर खर्च बढ़ाने जैसे प्रावधान और जलवायु परिवर्तन रोकने की योजनाएं शामिल हैं।