मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक मामले में फिल्म अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज पूछताछ के लिए प्रवर्तवन निदेशालय (ED) के दिल्ली दफ्तर में पेश हुईं. सूत्रों ने ये जानकारी दी. 200 करोड़ रुपये की उगाही से जुड़े एक मामले में ईडी जैकलीन से सवाल जवाब करेगी. इससे पहले उन्हें 16 अक्टूबर को इस मामले में पूछताछ के लिए ईडी के सामने पेश होना था, हालांकि उन्होंने निजी कारणों का हवाला देते हुए पेश होने में असमर्थता जताई, जिसके बाद एजेंसी ने उन्हें 18 अक्टूबर को पेश होने का आदेश दिया, लेकिन तब भी वो ईडी के सवालों के जवाब देने नहीं पहुंची थीं.
ईडी कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर के विरूद्ध चल रही मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के सिलसिले में जैकलीन फर्नांडीज़ से सवाल जवाब करना चाहती है. इस मामले में जैकलीन एक बार अगस्त में ईडी के सामने पेश हुई थीं और धनशोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत अपना बयान दर्ज कराया था. समझा जाता है कि अब ईडी जैकलीन का चंद्रशेखर और उनकी अभिनेत्री पत्नी लीना मारिया पॉल के साथ आमना-सामना कराना चाहती है. अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में जांच एजेंसी पैसे के लेन देन को समझना चाहती है जिसका कथित रूप से संबंध फर्नांडीज से है.
चंद्रशेखर एवं पॉल को हाल में ईडी ने गिरफ्तार किया और उन्हें एक स्थानीय जेल में रखा गया. उससे पहले दिल्ली पुलिस ने दोनों को फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रवर्तक शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति जैसे कुछ हाई प्रोफाइल समेत कुछ लोगों को ठगने के आरोप में हिरासत में लिया था. अगस्त में ईडी ने चंद्रशेखर के परिसरों पर छापा मारा और चेन्नई में एक बंगला, 82.5 लाख रूपये नकद और दर्जनों लक्जरी कारें जब्त की थीं. उसने एक बयान में दावा किया था कि चंद्रशेखर एक ‘ज्ञात ठग’ है और 200 करोड़ रूपये की ठगी, जबरन वसूली, कथित आपराधिक साजिश को लेकर दिल्ली पुलिस उसकी जांच कर रही है.