पशुपालन केसीसी के तहत अब पशुपालकों को एक लाख दो हजार 25 रुपये मिलेंगे। इस धनराशि का उपयोग पशुओं के भरण-पोषण व अन्य मद में खर्च किया जाएगा। पशुपालकों को दो दुधारू पशु रखने पर ही इसका लाभ मिलेगा। इसके लिए शासनादेश जारी कर दिया गया है। इस संबंध में सीडीओ अनीता यादव ने सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं कि इसके लिए पशु पालकों को प्रेरित करें।
शासन ने सभी पशु चिकित्साधिकारियों, पशुधन प्रसार अधिकारियों को किसानों व पशुपालकों का चयन करने और लाभ दिलाने का निर्देश दिया है। पशुपालन केसीसी के तहत पहले पशुपालकों को 80 हजार रुपये मिलते थे, लेकिन अब इसकी रकम बढ़ा दी गई है। अब एक लाख दो हजार 25 रुपये दिए जाएंगे। इसमें आहार पर 3210 रुपये, भूसे पर 32850 रुपये, हरे चारे पर 9855 रुपये, पशुधन बीमा पर 4000 रुपये, चिकित्सा पर 1200 रुपये, मजदूरी पर 22000 रुपये खर्च किए जाएंगे।