Breaking News

अगर आपकी भी स्किन है सांवली तो सिर्फ एक आलू से बनाएं गोरा, जानें उपयोग करने का तरीका

अगर आपकी भी त्वचा सांवली (dark skin) है और आप भी अपनी स्किन को गोरा बनाना चाहते हैं तो आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है। बस एक आलू की मदद से आप अपनी गोरा होना की इच्छा को पूरा कर सकते हैं। आलू (potato) एक ऐसी सब्जी है, जो हेल्थ के साथ-साथ त्वचा के लिए भी काफी फायदेमंद है। हर घर में पाए जाने वाला आलू आपके चेहरे (face) की परेशानियों को दूर कर सकता है।

1. आलू का उपयोग (use of potatoes)

यदि आपके चेहरे पर झुर्रियां हैं, टैनिंग है या त्वचा का रंग सांवला है तो उबले हुए आलू का फेस पैक आपके लिए बेहद फायदेमंद है।

  1. इसके लिए सबसे पहले आपको उबले आलू को छीलना होगा।
  2. इसके बाद एक चम्मच शहद और एक चम्मच मलाई मिला दें।
  3. इस फेस पैक को लगभग 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगा लें।
  4. जब ये पैक सूख जाए फिर चेहरे को धो लें।
  5. इस पैक को कम से कम हफ्ते में दो दिन जरूर लगाएं।
  6. यदि आपकी त्वचा ऑयली है तो इस पैक में बेसन को मिला लें।

2. मुंहासों के लिए (use of potatoes for acne)

गलत खानपान और चेहरे का ध्यान न रखने के कारण मुहांसे हो जाते हैं। जिसके निशान लगभग नहीं जाते है। ऐसे में आलू आपकी बहुत सहायता कर सकता है।

  1. इसके लिए उबले आलू को अच्छी तरह से पीस लें।
  2. इसके बाद इसमें शहद को मिला कर फेस पैक की तरह चेहरे पर प्रयोग करें।
  3. इस पैक से मुंहासे दूर होने के साथ साथ चेहरे पर जमी गंदगी भी बाहर निकल जाती है।
  4. इसे भी हफ्ते में दो बार लगा सकते हैं।

3. दाग-धब्बे हटाने के लिए (Use of potato to remove stains)

यदि आपके फेस पर दाग धब्बे हैं तो एक आलू आपके बहुत काम आ सकता है। चेहरे पर दाग-धब्बे हटाने के लिए आलू और हल्‍दी के फेसपैक का प्रयोग कीजिए।

  1. इसके लिए आपको सबसे पहले आधे आलू को कद्दूकस करके इसमें चुटकीभर हल्‍दी मिले लें।
  2. इसके बाद अब इसे गर्दन से लेकर चेहरे पर लगाएं और आधे घंटे तक के लिए छोड़ दें।
  3. सुख जाने के बाद चेहरा सामान्य पानी से साफ कर लें।
  4. रोजाना इस पैक का प्रयोग से फेस का रंग भी साफ हो जाता है।