गुरुवार को इंडियन एयरफोर्स ने ब्रह्मोस मिसाइल के एक्सटेंडेड वर्जन को लॉन्च किया है. इसे सुखोई एसयू-30एमकेआई एयरक्राफ्ट से लॉन्च किया गया. भारतीय वायुसेना ने कहा है कि मिसाइल ने सेट किए गए टारगेट को हिट किया है. जानकारी के मुताबिक मिसाइल ने बंगाल की खाड़ी में टारगेट किए गए शिप को निशाना बनाया है. निशाना सटीक था जिसकी वजह से इस टेस्ट को सफल माना गया है. यह एयरफोर्स की ताकत में और भी बढ़ोत्तरी करेगा. यह मिसाइल टेस्ट भारतीय वायुसेना ने बुधवार को किया था जिसकी जानकारी गुरुवार को जारी की गई है.
एयरफोर्स ने ट्वीट किया कि, ‘इंडियन एयरफोर्स ने ब्रह्मोस मिसाइल के एक्सटेंडेड वर्जन को सफलतापूर्वक लॉन्च किया है. एसयू-30 एमकेआई एयरक्राफ्ट से एक शिप को टारगेट किया गया था जिस पर इसने सटीक निशाना लगाया. मिसाइल ने इस टेस्ट के जरूरी मुकाम हासिल किए हैं. ‘ इस सफल परीक्षण के पीछे इंडियन एयरफोर्स, डीआरडीओ, बीएपीएल और एसएएल के मिले जुले एफर्ट्स से यह संभव हुआ है.