Breaking News

साउथ मुंबई के इमारत के अंदर गिरी लिफ्ट, 3 साल के बच्चे समेत 5 लोग घायल

महाराष्ट्र (Maharashtra) की आर्थिक राजधानी के दक्षिण मुंबई (South Mumbai) इलाके में रविवार को एक इमारत (Building) के अंदर लिफ्ट गिरने से 3 साल के बच्चे समेत 5 लोग घायल हो गए. पुलिस अधिकारी ने बताया कि ये घटना शनिवार देर रात जेजे मार्ग स्थित एक ग्राउंड प्लस 18 मंजिला स्लम रिहैबिलिटेशन अथॉरिटी (SRA) की इमारत में हुई. इस दौरान स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) और पुलिस को जानकारी दी. दरअसल, ये मामला दक्षिण मुंबई के भायखला (Byculla) इलाके का है. पुलिस अधिकारी के अनुसार न्यू कैफे पैराडाइज स्थित खड़िया स्ट्रीट स्थित गुलमोहर टेरेस बिल्डिंग में शनिवार रात करीब 11:05 बजे लिफ्ट गिर गई. इस दौरान जिनमें तीन महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं. घायलों की पहचान 24 वर्षीय हुमा खान, 7, सोहन कादरी, 3, नीलोफर रिजवान शेख, 36 और शाहीन खान 45 के रूप में हुई है, जिन्हें जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ऐसे में डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक इलाज दिया है. वहीं, डॉक्टरों का कहना है कि सभी पांचों की हालत स्थिर है, और एक को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

मल्टीस्टोरी बिल्डिंग में गिरी सर्विस लिफ्ट गिरने से 5 की मौत

बता दें कि बीते जुलाई के महीने में मध्य मुंबई के वर्ली में एक निर्माणाधीन इमारत में निर्माण कार्य में लगी लिफ्ट के गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया था. पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना शाम पांच बजकर 45 मिनट पर हनुमान गली में बीडीडी चॉल के पास स्थित निर्माणाधीन इमारत में हुई. उन्होंने कहा कि पुलिस और दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया. अधिकारी ने बताया कि घटना में घायल हुए 6 लोगों में से 1को परेल के केईएम अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया. वहीं, नगर निगम द्वारा संचालित नायर अस्पताल में 3 अन्य को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि 1 अन्य घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई. बताया जा रहा है कि इस हादसे में कुल 6 लोग घायल हुए थे.