रिर्पोट :- गौरव सिंघल, वरिष्ठ संवाददाता,दैनिक संवाद, सहारनपुर मंडल।
सहारनपुर। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द्र, खजूरी बाग के सभागार में कृषि विभाग द्वारा 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत किसान सम्मान समारोह व राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजनान्तर्गत दो दिवसीय प्रसार अधिकारी एवं कर्मचारी प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
उप कृषि निदेशक डाॅ0 राकेश कुमार ने यहां यह जानकारी दी। उन्होने कहा कि कार्यक्रम में उपस्थित किसानों को विभाग द्वारा चलायी जा रही लाभार्थीपकर योजनाओं की जानकारी दी गयी। किसानों से कृषि संबंधी नवीनतम तकनीकियों को अपनाने का आह्वान किया गया। कृषि संबंधी विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले 40 पुरूष एवं महिला कृषकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सांसद कैराना प्रदीप चौधरी, मुख्य विकास अधिकारी विजय कुमार, संयुक्त कृषि निदेशक डाॅ0 डी0एस0राजपूत, भूमि संरक्षण अधिकारी राम जतन मिश्र, कृषि विज्ञान केन्द्र प्रभारी डाॅ0 आई0के0कुशवाह सहित विभागीय अधिकारी एवं किसान उपस्थित रहे।