Breaking News

सहारनपुर : क्रासकन्ट्री दौड में 110 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया

रिर्पोट :- गौरव सिंघल, वरिष्ठ संवाददाता,दैनिक संवाद, सहारनपुर मंडल

सहारनपुर। क्षेत्रीय खेल कार्यालय द्वारा 75 वें स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर 05 किमी0 क्रासकन्ट्री दौड प्रतियोगिता का आयोजन पुरूष-महिला वर्ग में किया गया, प्रतियोगिता में 65 पुरूष तथा 45 महिला खिलाडियों सहित 110 खिलाडियों ने प्रतिभाग किया। दौड का शुभारम्भ अन्तर्राष्ट्रीय साईकिलिस्ट  बाबूराम सैनी द्वारा किया गया। दौड में पुरूष वर्ग में पदम कुमार तथा महिला वर्ग में सुश्री स्वाती पाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रभारी क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी  प्रेम कुमार ने यहां यह जानकारी दी।

उन्होने बताया कि पुरूष वर्ग में द्वितीय स्थान पर विकास कुमार, तृतीय मनजीत कुमार चतुर्थ सुधान्शु कुमार, पंचम शोएब तथा छठें स्थान पर श्री अमर रहे। इसी प्रकार महिला वर्ग में द्वितीय स्थान पर सुश्री तन्नू, तृतीय सुश्री निशा सैनी, चतुर्थ सुश्री विशाखा, पंचम सिमरन शर्मा तथा निर्धन देवी छठें स्थान पर रही। जिला स्तरीय बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में 05 टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का फाईनल मैंच स्पोट्रस स्टेडियम, सहारनपुर व भायला इण्टर कालेज, भायला के मध्य हुआ। जिसमें भायला इण्टर कालेज भायला की टीम विजेता तथा स्पोर्टस स्टेडियम, सहारनपुर की टी उप विजेता रही। जिलाधिकारी सहारनपुर अखिलेश सिंह ने जिला स्तरीय बालक-बालिका बाक्सिंग प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण पूर्व सांसद श्री राघव लखन पाल के द्वारा किया गया।

बाक्सिंग प्रतियोगिता में बालक वर्ग में 35 से 75 किग्रा भार वर्ग के मध्य आर्यन कुमार, सक्षम कोरी, कुनाल लामा, अभिषेक गुप्ता, दुष्यन्त, प्रियांशु पंवार, लविश मान, शुभ खोखर, लवीश धीमान, श्याम कुमार, हर्ष पंवार, आकाश तथा राज शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार बालिका वर्ग में 40 से 60 किग्रा के मध्य हर्षिता राणा, नन्दिनी शर्मा, डिम्पल तथा अंजली ने विजय प्राप्त की। इस अवसर पर सचिव जिला बाक्सिंग संघ अनुज राणा, ए0आर0टी0ओ0 आर0पी0मिश्रा, चीफवार्डेन राजेश जैन, सुशील राणा, विक्रम राणा, कामिल, वेद प्रताप सैनी, वरिष्ठ खिलाडी बाक्सिंग, प्रतियोगिता में सेगा की तरफ से खिलाडियों को टी-शर्ट स्पांसर की गयी।