Saturday , September 14 2024
Breaking News

लोकसभा में अंतरिम बजट पेश करने के बाद सीतारमण ने स्पीकर बिरला से की मुलाकात

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतिम अंतरिम बजट लोक सभा में पेश कर दिया है। सदन में अंतरिम बजट पेश करने के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की।

बताया जा रहा है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला के बीच अंतरिम केंद्रीय बजट के कई प्रावधानों पर चर्चा हुई। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने 57 मिनट के अपने बजट भाषण में मोदी सरकार की उपलब्धियों को सामने रखते हुए युवा, किसान, महिलाओं और गरीबों के लिए कई योजनाओं की घोषणा की है।