Breaking News

राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह और चेयरमैन प्रत्याशी विपिन गर्ग का समाजसेवी राजू सैनी के आवास पर भाजपाइयों ने किया जोरदार स्वागत

रिपोर्ट- गौरव सिंघल,विशेष संवाददाता,दैनिक संवाद, सहारनपुर मंडल,उप्र:।।
देवबंद (दैनिक संवाद न्यूज)।राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह और चेयरमैन प्रत्याशी विपिन गर्ग का प्रमुख समाजसेवी और  विशाल सैनी समिति के नगर अध्यक्ष राजू सैनी के बलजीत कॉलोनी स्थित आवास पर भाजपाइयों ने जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने कहा कि अबकी बार देवबंद में भाजपा का परचम लहराएगा। उन्होंने कहा कि इस बार देवबंद की जनता ने भाजपा प्रत्याशी विपिन गर्ग को नगर पालिका का चेयरमैन बनाने का मन बना लिया है। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि वह ज्यादा से ज्यादा भाजपा को वोट करने का काम करे।
देवबंद भाजपा के चेयरमैन प्रत्याशी विपिन गर्ग ने कहा कि यदि देवबंद की जनता अबकी बार उन्हें देवबंद नगर पालिका का चेयरमैन बनने का मौका दे देती है तो वह चेयरमैन बनने के बाद देवबंद नगर में चहुंओर बिना भेदभाव के विकास कार्य कराने का काम करेंगे। इस दौरान राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह और चेयरमैन प्रत्याशी विपिन गर्ग ने बलजीत कॉलोनी में भ्रमण कर जनता से भाजपा के लिए वोट मांगने का काम किया।
इस मौके पर विशाल सैनी  समिति के नगर अध्यक्ष  राजू सैनी, बलदेव शर्मा, राजकुमार, निखिल अग्रवाल, अमित सिंघल एडवोकेट, गगन मित्तल, नितिन गुप्ता, विशाल गर्ग, मुकेश अग्रवाल, पंडित विशाल शर्मा, देवी दयाल शर्मा एडवोकेट, राजीव शर्मा, सतवीर, विजेंद्र कश्यप, पंडित राकेश, सुभाष, विजय त्यागी, सूर्य प्रताप, जयकुमार, राकेश सैनी, विकास त्यागी, मिथुन शर्मा, सुशील कौशिक, डॉक्टर लोकपाल, भाजपा के वार्ड नंबर 5 की प्रत्याशी महक चौहान के पति श्याम चौहान आदि मौजूद रहे। उक्त सभी भाजपाइयों की ओर से  समाजसेवी राजू सैनी के नेतृत्व में राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह और चेयरमैन प्रत्याशी विपिन गर्ग को राधे-कृष्णा की सुंदर फोटो भेंट की गई और राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह को पगडी पहनाकर उनका स्वागत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *