Breaking News

योगी सरकार 2.0 के पहले बजट में दिखेगी भाजपा के संकल्प पत्र की झलक, जानें कब होगा पेश

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार 2.0 का आगामी बजट किसान, युवा, महिलाओं और बुजुर्गों के हितों को ध्यान में रखकर तैयार किया जा रहा है। योगी सरकार 2.0 के पहले बजट में भाजपा के संकल्प पत्र की झलक दिखायी देगी। विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा द्वारा जारी संकल्प पत्र की घोषणाओं को अमली जामा पहनाने के लिये बजट का आकार भी बड़ा हो सकता है।

इस बजट का आकार 6.5 लाख करोड़ रुपये होने की संभावना है। इसमें किसानों को सिंचाई के लिए निशुल्क बिजली, उज्ज्वला योजना के तहत होली और दीपावली में दो मुफ्त सिलेंडर, सीनियर सिटीजन महिलाओं को मुफ्त परिवहन यात्रा की सुविधा, रानी लक्ष्मीबाई योजना के तहत मेधावी छात्राओं को मुफ्त स्कूटी, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में एक लाख रुपये की आर्थिक मदद, उत्तर प्रदेश में छह मेगा फूड पार्क स्थापित करने जैसी संकल्प पत्र की घोषणाओं को बजट में स्थान मिलने की संभावना है।

योगी सरकार 2.0 के पेश होने वाले पहले बजट के लिये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उच्च अधिकारियों के साथ बीते सोमवार को बैठक की। बैठक में मुख्यमंत्री ने उच्च अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी मुख्य बिंदुओं को ध्यान रखकर नए बजट को तैयार करें। उन्होंने आगामी बजट पर अधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि विभाग और सभी विषयों को ध्यान में रखकर नया बजट तैयार करें।

माना जा रहा है कि योगी सरकार का आने वाला बजट सुशासन, सुरक्षा और विकास पर आधारित होगा जिससे यूपी को नई ऊंचाइयां मिलेंगी। आगामी बजट गरीब, किसान, मज़दूर,नौजवान,महिला सशक्तीकरण जैसे बिंदुओं पर खास जोर दिया जायेगा।

घोषणा पत्र में खास

1. सभी किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली मिलेगी
2. दो करोड़ टैबलेट और स्मार्ट फोन बांटेंगे
3. 06 धनवंतरि मेगा हेल्थ पार्क स्थापित होंगे
4. 10 हजार करोड़ की लागत से महर्षि सुश्रुत हेल्थ मिशन
5. 06 हजार डाक्टरों और 10 हजार पैरा मेडिकल स्टाफ की नियुक्ति जल्द होगी
6. मेरठ में अत्याधुनिक पुलिस ट्रेनिंग सेंटर स्थापित होगा।