मुंबई कस्टम के अधिकारियों ने एक नाइजीरियाई नागरिक समेत दो लोगों के पास से 10 लाख रुपये का कोकीन बरामद किया है जिसे चप्पल में छिपाकर रखा गया था। कस्टम के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपी पहले भी कुछ मामलों में शामिल रहे हैं।
अधिकारी ने कहा, खुफिया सूचना के आधार पर एसआईआईबी/कुरियर सेल और एपीएससी, मुंबई ने तीन जोड़ी चप्पलों में छिपाकर रखा गया 99 ग्राम कोकीन बरामद कर लिया जिसका मूल्य करीब 10 लाख रुपये है। आगे की कार्रवई में एक नाइजीरियाई नागरिक को गिरफ्तार किया गया है।
अधिकारी ने बताया कि यह स्पष्ट है कि आरोपी ने एनडीपीएस कानून की धारा 8 का उल्लंघन किया है और एनडीपीएस एक्ट की धारा 21, 23 और 29 के तहत दंडणीय अपराध किया है। उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।