शेयर बाजार से मिले समर्थन के कारण टीवीएस मोटर कंपनी लिमिटेड (TVS Motor Company Limited) ने मार्केट कैपिटलाइजेशन (market capitalization) के मामले में दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन कंपनी (world’s largest two wheeler company) हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) को पीछे छोड़ दिया है। इसके साथ ही टीवीएस मोटर देश की छठी सबसे अधिक मार्केट कैपिटलाइजेशन वाली ऑटोमोबाइल कंपनी भी बन गई है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) से मिले आंकड़ों के मुताबिक टीवीएस मोटर के शेयर में इस साल मार्च की गिरावट के बावजूद अभी तक ओवरऑल करीब 72 प्रतिशत तक की तेजी आ चुकी है। टीवीएस मोटर के शेयर आज भी करीब 3 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,087.70 रुपये के स्तर पर बंद हुए। आज का कारोबार बंद होने के बाद कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन बढ़कर 51,071 करोड़ रुपये हो गया। मार्च के महीने में टीवीएस मोटर के शेयर में गिरावट का रुख बना था, लेकिन मार्च के निचले स्तर से अभी तक कंपनी के शेयर लगभग सौ प्रतिशत की छलांग लगा चुके हैं।
दूसरी ओर दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प के शेयर मूल्यों में इस अवधि में कोई बड़ी तेजी का रुख नहीं बना है। आज भी हीरो मोटोकॉर्प के शेयर फ्लैट लेवल पर कारोबार करते हुए 2,550.05 रुपये के स्तर पर बंद हुए। आज का कारोबार खत्म होने के बाद हीरो मोटोकॉर्प का मार्केट कैपिटलाइजेशन 50,968 करोड़ रुपये था। इस तरह से टीवीएस मोटर मार्केट कैपिटलाइजेशन के मामले में हीरो मोटोकॉर्प से करीब 103 करोड़ रुपये आगे हो गई है। हालांकि मार्केट कैपिटलाइजेशन के मामले में टीवीएस मोटर से पिछड़ने के बावजूद दोपहिया वाहन सेगमेंट में अभी भी हीरो मोटोकॉर्प का मार्केट शेयर टीवीएस मोटर से अधिक बना हुआ है।