Breaking News

भारत में आज से शुरू होगी Poco X3 Pro की सेल, जानिए इसके फीचर्स और कीमत

पोको का नया मिड-रेंज स्मार्टफोन Poco X3 Pro, 6 अप्रैल यानी आज दोपहर पहली बार भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. यह स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च हुए Poco X3 का सक्सेज वेरिएंट है, लेकिन इसकी तुलना पावरफुल प्रोसेसर वाले 2018 के Poco F1 से की गई है. फोन दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा.

Poco X3 Pro स्मार्टफोन के ज्यादातर फीचर्स Poco X3 से मिलते हैं जिसमें इसकी परफॉर्मेंस और चार्जिंग ककैपेसिटी शामिल है. हालांकि, इसमें नए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 860 SoC को शामिल किया गया है. इस चिपसेट का इस्तेमाल हाल ही में लॉन्च किए गए वनप्लस 9 आर स्मार्टफोन पर किया गया है. फोन की सबसे खास बात है इसका 120Hz डिस्प्ले, 8GB तक रैम और 48-मेगापिक्सल का क्वाड रियर कैमरा सेटअप शामिल है. इस स्मार्टफोन का मुकाबला Realme 8 Pro, Redmi Note 10 Pro Max, Vivo V20, Mi 10i जैसे फोन्स से होगा.

भारत में Poco X3 Pro की कीमत और ऑफर

भारत में Poco X3 Pro की कीमत 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 18,999 रुपये से शुरू होती है जबकि 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 20,999 रुपये है. दोनों वेरिएंट को ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड या EMI ऑप्शन का इस्तेमाल करके 1,000 रुपये की छूट के साथ खरीदा जा सकता है. इसे तीन कलर ऑप्शन- गोल्डन ब्रॉन्ज, ग्रेफाइट ब्लैक और स्टील ब्लू में लॉन्च किया गया है.

Poco X3 Pro के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

  • Poco X3 Pro में 6.80 इंच का फुल-एचडी + डिस्प्ले 1,080×2,400 रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट दिया गया है.
  • फोन को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 से सेफ किया गया है और इसके फ्रंट में एक डॉट डिस्प्ले की सुविधा है. यह 8GB रैम के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 860 SoC द्वारा संचालित है.
  • यह भारत में स्नैपड्रैगन 8-सीरीज चिप के साथ आने वाला सबसे किफायती स्मार्टफोन है.
  • कैमरा की बात करें तो इसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड शूटर, 2-मेगापिक्सल मैक्रो शूटर और 2-मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर मिलता है.
  • स्मार्टफोन में f / 2.2 लेंस के साथ 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर भी है.
  • Poco X3 Pro में 5,160 mAh की बैटरी है जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इसमें टाइप-सी यूएसबी पोर्ट और 3.5 मिमी हेडफोन जैक मिलता है.