उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद से एक हत्या का मामला सामने आया है. भाई दूज पर एक शख्स ने अपने दामद की हत्या कर दी और शव को घर के अंदर गड्ढे में गाढ़ दिया. बताया जा रहा है कि आरोपी अपनी बेटी के प्रेम विवाह से काफी नाराज था. जिसकी वजह से उसने यह खौफनाक कदम उठाया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. सरहं गांव का रहने वाला अंकित नोएडा में सिलाई का काम करता था. यहीं पर उसकी मुलाकात फर्रुखाबाद की रहने वाली एक लड़की से हुई. दोनों में दोस्ती हुई और प्यार हुआ फिर दोनों ने शादी कर ली. दोनों की अलग जाति होने की वजह से इस शादी से लड़की के घर वाले खुश नहीं थे. लड़की अपने पति के साथ एक साल तक अपने घर नहीं गई. लेकिन दोनों को लगा कि परिजनों का गुस्सा शांत हो गया होगा. इसलिए भाई दूज पर दोनों ने घर जाने का फैसला किया.
हत्या के बाद शव को गाढ़ दिया
मौका मिलते ही ससुराल वालों ने अंकित की हत्या कर दी और लाश को पड़ोस के खाली पड़े मकान के गड्ढे मे दबा दिया. शक होने पर जब पत्नी ने अपने पति के बारे में पूछताछ की तो उसके परिजन टालमटोल करने लगे. इस पर लड़की ने इस मामले की जानकारी अपने पति के परिजनों को दी. इसके बाद लड़के के परिजनों ने पुलिस में सूचना दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच शुरू की और घर की छत पर टूटा हुआ मोबाइल मिला. फिर पड़ोस के बंद मकान की तरफ देखा तो ताजा मिट्टी देख पुलिस को कुछ शक हुआ. इसके बाद उस जगह की खुदाई कराई गई जिसमें अंकित का दबा हुआ शव मिला. पत्नी समेत परिजनों ने शव की पहचान कर ली.
पुलिस ने खुदाई कर जमीन से निकाला शव
वहीं इस मामले पर मृतक के पिता ने बताया कि उनका बेटा नोएडा में सिलाई का काम करता था. त्योहार पर घर आया था. सोमवार को वो घर से नोएडा के लिए निकला था पर नहीं पहुंचा. जब हमने उसकी पत्नी के माता को फोन कर अंकित के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि वो कल शाम को आया था और फिर चला गया. हमें कुछ शक हुआ फिर हम अपनी बहू के मायके आए तो यहां से सब लोग गायब थे. फिर पड़ोस के बंद पड़े मकान को तलाशा तो वहां गड्ढा मिला. इसकी सूचना हमें पुलिस को दी फिर गड्ढे को खोदकर पुलिस ने अंकित के शव को बरामद किया. बहू के परिजन भी नोएडा में रहते थे तभी से अंकित और नेहा की जान पहचान हो गई थी.
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया
इस मामले में पुलिस का कहना की फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के सरहं निवासी कन्हैया लाल अवस्थी ने शहर कोतवाली मे तहरीर दी है कि उनका बेटा अंकित नोएडा में रहता था जो घर आया था. इस सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची और गड्ढे से शव को बरामद किया. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तर कर लिया है. आरोपी मृतक का ससुर है.