Breaking News

बुद्ध पूर्णिमा पर करें ये उपाय, माता लक्ष्मी की बरसेगी कृपा

हिंदू धर्म में वैशाख पूर्णिमा का खास महत्व होता है. वैशाख महीने में पड़ने वाली पूर्णिमा तिथि को बुद्धि पूर्णिमा (Buddha Purnima) के रूप में मनाया जाता है. इस दिन पूजा पाठ करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है. बुद्ध पूर्णिमा के दिन भगवान बुद्ध का जन्म हुआ था. पूर्णिमा का दिन माता लक्ष्मी के लिए काफी प्रिय होता है. इस दिन विशेष उपाय करने से माता लक्ष्मी की कृपा बरसती है.

आज के दिन दान- पुण्य करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है. इस बुद्ध पूर्णिमा पर भगवान शिव का सेवार्थ सिद्धि और अमृत योग बन रहा है. इस शुभ योग में किए गए कार्यों से शुभ फलों की प्राप्ति होगी. अगर आप आर्थिक तंगी से परेशान हैं तो इन उपायों को कर सकते हैं.

वैशाख पूर्णिमा के दिन सुबह- सुबह किसी पवित्र नदी में स्नान करने से सभी पाप दूर हो जाते हैं, अगर आप किसी पवित्र नदी में स्नान  नहीं कर सकते हैं तो नहाने की बाल्टी में थोड़ा सा गंगाजल मिलाकर स्नान करें. फिर उपवास रखने का संकल्प लें. रात के समय में फूल, धूप, दीप अन्य चीजों को मिलाकर चंद्र देव को अर्घ्य अर्पित करें. इसके बाद चंद्र देव को प्रसन्न करने के लिए मंत्रों का जाप करें. इससे घर में किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं आएगी.

वैशाख पूर्णिमा के दिन श्रीयंत्र को स्थापित कर पूजा करना चाहिए. ये माता लक्ष्मी का यंत्र माना जाता है. इसकी विधि विधान से पूजा करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती है. ज्योतिष विद्या और शास्त्रों में बताया गया है कि श्रीयंत्र की पूजा करने से धन की समस्या खत्म होती है और घर में कभी पैसों की दिक्कत नहीं होती है.

वैशाख पूर्णिमा के दिन यमराज को स्मरण करते हुए खाने-पीने के चीजें दान करने से 100 गायों के दान का लाभ मिलता है. आप लॉकडाउन के इस समय में ऑनलाइन भी दान कर सकते हैं. इस दिन यज्ञ और हवन कराना शुभ होता है.

वैशाख पूर्णिमा के दिन सत्यनारायण भगवान की कथा और पूजा करना बहुत शुभ होता है. इस दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करने से सुख- समृद्धि की प्राप्ति होती है. घर में अगर किसी प्रकार की आर्थिक तंगी दूर हो जाती है.