Breaking News

बिजनेसमैन का हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश, 4 लोग थे सवार

केरल में भारतीय लुलु समूह के प्रमुख एमए यूसुफ अली और उनकी पत्नी को ले जाने वाला एक हेलीकॉप्टर रविवार को केरल यूनिवर्सिटी ऑफ फिशरीज एंड ओशन स्टडीज (KUFOS) के पास पनांगड में क्रैश लैंडिंग हुई है. अस्पताल के अधिकारियों के अनुसार सभी लोग सुरक्षित हैं. बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर में यूसुफ और उसकी पत्नी के अलावा तीन और लोग सवार थे.

लुलु में मार्केटिंग एंड कम्युनिकेशंस के निदेशक वी नंदकुमार के अनुसार, पायलट और को-पायलट के साथ युसफाली, उनकी पत्नी शबीरा और निजी सचिव शाहिद पीके सुरक्षित है. बताया गया है कि पायलट ने बारिश का मौसम होने के चलते आपातकालीन लैंडिंग कवाई है.

अधिकारियों के मुताबिक यह हादसा सुबह 9 बजे हुआ. स्थानीय लोगों ने कहा कि उन्होंने तेज आवाज सुनी. राजेश ने कहा कि सुबह से तेज बारिश हो रही थी. इसी बीच हमने हेलीकॉप्टर की आवाज सुनी और अचानक से टकराने वाली आवाज सुनाई दी. और करीब आधा हेलिकॉप्टर दलदल में धंस गया. राजेश का घर हेलीकॉप्टर क्रैश लैंडिंग वाली जगह से मात्र 20 से 30 मीटर दूरी पर है.

रमजान से पहले निजी यात्रा पर थे यूसुफ

उन्होंने कहा, ‘कुछ स्थानीय मीडिया ने बताया कि यह क्रैश-लैंडिंग नहीं थी. बारिश के कारण, पायलट ने अनुमान लगाया कि हेलीकॉप्टर आगे उड़ान नहीं भर सकता है और उसने यात्रियों और क्षेत्र के निवासियों की सुरक्षा को देखते हुए खाली जमीन में उतारने का विकल्प चुना.’ नंदकुमार ने कहा कि यूसुफ अली और उनकी पत्नी रमजान से पहले निजी यात्रा पर थे. उन्हें लेकशोर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

यूसुफ को शुक्रवार को किया गया था सम्मानित

बताया गया है शुक्रवार को अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान और यूएई सशस्त्र बलों के डिप्टी सुप्रीम कमांडर ने यूसुफ और 11 अन्य लोगों को अबू धाबी पुरस्कार से सम्मानित किया था. यूएई में खेल, संस्कृति, चैरिटिबल और सामुदायिक आधारित प्रोजेक्ट सहित राष्ट्रीय पहलों और इवेंट के उनके समर्थन के लिए उन्हें मान्यता दी गई थी. लुलु समूह सबसे बड़ा सुपरमार्केट चेन में से एक है. इसका मुख्यालय संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी में है.