Breaking News

बार-बार चोरी कर पुलिस को गिरफ्तार करने की चुनौती देने वाले शातिर चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रिपोर्ट:- गौरव सिंघल, विशेष संवाददाता,दैनिक संवाद, सहारनपुर मंडल,उप्र:।।

सहारनपुर (दैनिक संवाद न्यूज)।सहारनपुर जनपद की थाना नकुड़ पुलिस ने आज शातिर चोर कुलदीप पुत्र सुभाष को गिरफ्तार कर लिया हैं। कुलदीप ने नकुड़ कस्बे में आरएन टैगौर विद्यापीठ इंटर कालेज में एलईडी, टीवी, बैटरी, इन्वेटर, टुल्लू पंप आदि करीब एक लाख रूपए कीमत के सामान की चोरी की थी। उसने चोरी करने के बाद स्कूल की दीवार और मेज पर खुद को हिटलर बताते हुए लिखा था कि स्कूल मालिक और पुलिस में हिम्मत है तो उसे गिरफ्तार करके दिखाए। स्कूल प्रबंधक चंद्रशेखर मित्तल ने चोरी की इस वारदात की रिपोर्ट कोतवाली नकुड़ में दर्ज कराई थी।

एसपी देहात सूरज कुमार राय ने पुलिस लाइन में पत्रकारों को बताया कि नकुड़ पुलिस ने इस शातिर चोर को नकुड़ के मोहल्ला चौधरियान स्थित आवास से गिरफ्तार कर चोरी का पूरा सामान भी बरामद कर लिया है। एसएसपी ने पुलिस निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद वशिष्ठ की अगुवाई वाली टीम को 25 हजार का इनाम देने की घोषणा की है। एसपी देहात सूरज कुमार राय ने बताया कि गिरफ्तार इसी चोर ने डेढ़ माह पहले भी चोरी की घटना को अंजाम दिया था। यह चोर बहुत शातिर किस्म का है और आदतन चोरी करता है। मुखबिरों की मदद से पुलिस इस शातिर चोर तक पहुंची और उसे आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *