अमेरिका में रहने वाली एक तुर्की बॉडीबिल्डर और फिटनेस मॉडल को टेक्सास में विमान पर चढ़ने से कथित तौर पर सिर्फ इसलिए रोक दिया क्योंकि एयरलाइन के कर्मचारियों को लगा कि महिला ने बेहद छोटे कपड़े पहने थे. 26 साल की बॉडीबिल्डर और फिटनेस मॉडल डेनिज़ सैपिनार ने दावा किया कि मियामी के लिए अपनी उड़ान में सवार होने से उन्हें प्रतिबंधित कर दिया गया था क्योंकि अधिकारियों ने उनके द्वारा पहने गए कपड़े को यात्रा के लिए उपयुक्त नहीं पाया.
फिटनेस मॉडल ने अपने इंस्टाग्राम पर लोगों को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि वो रूढ़िवादी परिवेश से बचने के लिए अपना देश छोड़कर अमेरिका चली आई लेकिन यहां भी ऐसी घटिया सोच है. बता दें कि डेनिज़ सैपिनार प्रसिद्ध फिटनेस मॉडल, उद्यमी और सोशल मीडिया पर्सनैलिटी हैं, जो तुर्की में IFBB (इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ बॉडीबिल्डर्स) का दर्जा प्राप्त करने वाली पहली महिला थीं.