Wednesday , September 11 2024
Breaking News

नए संसद भवन में थोड़ी देर में शुरू होगा प्रवेश, फोटो सत्र के दौरान भाजपा सांसद की बिगड़ी हालत

नए संसद भवन में आज विशेष सत्र का दूसरा दिन है। आज से संसद की कार्यवाही नए संसद भवन में आयोजित की जाएगी। इससे पहले सांसदों का फोटो सत्र के लिए पहुंचना जारी है। वहीं फोटो सेशन दौरान भाजपा सांसद नरहरि अमीने बेहोश होकर गिर पड़े। अब वह ठीक है और वह फोटो सेशन का हिस्सा है।


फोटो सेशन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संविधान की प्रति लेकर नए भवन में प्रवेश करेंगे। इस दौरान, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी नए भवन के सेंट्रल हॉल में अपना संबोधन देंगे।
संसद के पुराने भवन में फोटो सेशन के लिए लोकसभा और राज्यसभा के सभी सांसद जुटे। इनमें पक्ष और विपक्ष के सभी नेता पहुंचे। वहीं ससद के कर्मचारी भी नई ड्रेस में दिखे।