Wednesday , September 11 2024
Breaking News

देहरादून में क्लोरीन गैस का रिसाव होने से मचा हड़कंप, पुलिस ने आसपास के घरों को कराया खाली

 उत्तराखंड के देहरादून से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां क्लोरीन गैस का रिसाव होने से हड़कंप मच गया है। बता दें ये रिसाव झाझरा में खाली प्लांट के अंदर से हुआ है। जिसकी वजह से आसपास के लोगों को सांस लेने में दिक्कतें हो रही हैं। इस खाली प्लांट में सिलेंडर रखे हुए थे, जिनमें से क्लोरीन का रिसाव हुआ है।

फिलहाल पुलिस ने आसपास के इलाके को खाली करवा लिया है और सिलेंडर के जमीन में दबाने की कोशिश की जा रही है। मौके पर पुलिस, दमकल विभाग और एसडीआरएफ की टीम मौजूद हैं।