ब्रेड चीज़ बॉल्स बनाने के लिए चाहिए यह सामग्री
ब्रेड स्लाइस- 4
प्साज-1 से 2 (बारीक कटी हुई)
ब्रेड क्रम्ब्स- 1 कप
मोजरेला चीज़-1 कप (कद्दूकस किया हुआ)
चीज क्यूब- 1 कप (कद्दूकस किया हुआ)
हरी मिर्च- 1 चम्मच
लहसुन-2 से 3 कलियां
आलू- 2 से 3 (उबला हुआ)
काली मिर्च-1 चम्मच
हरा धनिया-1 चम्मच (बारीक कटा हुई)
तेल- जरूरत के अनुसार
नमक-जरूरत अनुसार
ब्रेड चीज़ बॉल्स बनाने का तरीका
-सबसे पहले एक कटोरी में मोजरेला चीज, चीज क्यूब्स, हरा धनिया, हरी मिर्च, काली मिर्च, प्याज और लहसुन लें.
-इसके बाद मिक्स करके असे बॉल्स का शेप दें.
-अब एक कटोरी में पानी लें और एक ब्रेड स्लाइस डालकर पानी गाढ़ लें.
-अब इस कटोरी में स्लाइस को आलू की कटोरी में डालकर बॉल्स का आकार बना लें.
-अब इन बॉल्स को ब्रेड क्रम्ब्स में लपेटकर निकालें.
-अब एक पैन में तेल डालकर इन बॉल्स को छान दें.
-इसे गोल्डन ब्राउन होने तक पकाएं और बाद में निकाल लें.
-आपका ब्रेड चीज़ बॉल्स तैयार है.