Breaking News

रोजाना चेहरे पर घीसे 2 कच्चे टमाटर, साथ ही लगा लें ये होममेड फेस पैक

ग्लोइंग और फ्लॉलेस स्किन पाने के लिए महिलाएं अपनी स्किन पर कई तरह की चीजें करवाती हैं। जो कई बार काफी महंगी पड़ जाती है। ऐसे में घर बैठे-बैठे अगर आप भी बिना पैसे खर्च किए ग्लोइंग स्किन पाना चाहती हैं तो आप चेहरे पर कच्चा टमाटर घिस सकती हैं। आइए जानते हैं चेहरे पर कच्चा टमाटर घिसने के फायदों के बारे में-

– स्किन पर कच्चा टमाटर घिसने से डेड स्किन रिमूव होती है। इससे चेहरे की डलनेस भी दूर होती है।

– चेहरे पर कच्चा टमाटर घिसने से स्किन हेल्दी रहती है और अंदर से ग्लो आता है।

– टमाटर डार्क स्पॉट्स को भी हल्का करने के साथ ही चेहरे की रंगत सुधारने में मदद करता है।

– स्किन पर कच्चा टमाटर घिसने से टैनिंग के निशान भी हल्के हो जाते हैं।

चेहरे पर लगाएं टमाटर का फेस पैक
सामग्री

टमाटर का रस- 2 चम्मच
मुल्तानी मिट्टी- 2 चम्मच
गुलाब जल- 1 चम्मच

विधि

सभी चीजों को आपस में मिलाएं। इसे लगाने से पहले चेहरे को साफ कर लें। इसके बाद इसे पूरे चेहरे पर अच्छी तरह से लगाएं। 15 मिनट के बाद जब यह सूख जाए तो चेहरे पर हल्के हाथों से स्क्रब कर इसे धो लें।