यूपी के कन्नौज में 18 साल की युवती निकिता राजपूत ने सौतेली मां के उत्पीड़न से त्रस्त आकर घर में ही पंखे से लटक कर जान दे दी। मृतका के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। पूरा मामला तालग्राम क्षेत्र के भोजापुर का है।
सुसाइड नोट में युवती ने लिखा कि पापा मेरी मौत के बाद शादी का खर्च बच जाएगा, आपने कभी भी अपनी बेटी की बात पर विश्वास नहीं किया। मेरे अच्छे पापा। आप खुश रहना। मेरे भाई-बहनों का ख्याल रखना। निकिता के मामा गिरजेश कुमार ने पुलिस से की शिकायत में निकिता की सौतेली मां को इस घटना का जिम्मेदार बताकर एफआईआर कराई है। आरोप है की मां ही युवती को प्रताड़ित करती थी। पिता बेटी की बात का यकीन नहीं करता था।
बताया जा रहा है कि निकिता राजपूत ने इसी साल इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की थी। फिलहाल वह कन्नौज कॉलेज में बीए फर्स्ट इयर की छात्रा थी। साथ ही उमरपुर गांव के एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाती भी थी। शुक्रवार शाम घर के अंदर बने कमरे में निकिता राजपूत ने साड़ी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। किशोरी के पिता संजीव कुमार ने घटना की सूचना पुलिस को दी।